a green and white button with a phone on it

WhatsApp लाया गजब का फीचर, यह बचाएगा आपका डेटा

a green square button with a green whatsapp icon
pk logo

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नये-नये फीचर्स पेश करता है. इससे यूजर एक्सपीरिएंस बढ़ जाता है.

green and blue ball illustration
pk logo

व्हाट्सऐप ने मीडिया अपलोड क्वालिटी नाम का एक नया फीचर रोलआउट करना शुरू किया है.

icon

इसकी मदद से यूजर्स व्हाट्सऐप पर मीडिया फाइल्स अपलोड करने के लिए उसकी क्वालिटी सेट कर सकेंगे.

इस फीचर के तहत यूजर्स अपने मीडिया फाइल को स्टैंडर्ड क्वालिटी या हाई डेफिनेशन में अपलोड कर सकेंगे.

इससे यूजर्स को बार-बार किसी फोटो या वीडियो के लिए मैन्युअल रूप से क्वालिटी सेट नहीं करनी पड़ेगी.

व्हाट्सऐप का नया फीचर ऐप सेटिंग्स में मिलेगा. यहां अकाउंट प्राइवेसी और चैट के साथ मीडिया अपलोड क्वालिटी का ऑप्शन मिलेगा. यहां क्लिक कर अपने पसंद की क्वालिटी सेट कर सकते हैं.

व्हाट्सऐप फिलहाल इस नये फीचर को उन आईओएस यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है, जो व्हाट्सऐप बीटा का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं.