फेसबुक के स्वामित्व वाला इंस्टैंट मैसेंजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने पिछले साल डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर लॉन्च किया था. इसमें सात दिन बाद मैसेज अपने आप गायब हो जाने की सुविधा दी गई थी.
| fb
अब खबर है कि व्हाट्सऐप 7 दिन बाद गायब होने वाले मैसेज के फीचर को 24 घंटे बाद ही गायब करने पर काम कर रहा है. यह एंड्राॅयड, आईओएस के अलावा वेब पर भी काम करेगा.
| fb
हालांकि, यह तब होगा जब यूजर इस फीचर को एनेबल करेगा. फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड, आईओएस और वेब वर्जन पर चल रही है.
| fb
व्हाट्सऐप को ट्रैक करने वाली साइट WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप इस नये फीचर की टेस्टिंग फिलहाल बीटा वर्जन पर कर रहा है.
| fb
मौजूदा 7 दिनों वाले डिसअपीयरिंग मैसेज में ही इस नये 24 घंटे वाले विकल्प को शामिल किया जाएगा. नये फीचर की टेस्टिंग का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है.
| fb
इस नये फीचर के साथ ही व्हाट्सऐप अपने कॉम्पिटिटर ऐप्स जैसे टेलीग्राम से मुकाबला करेगा, जो यूजर्स को कई विकल्प देता है.
| fb