WhatsApp की नयी पॉलिसी, गलत नाम बताया तो नहीं कर पाएंगे इस फीचर का इस्तेमाल

Prabhat khabar Digital

logo_app

WhatsApp के नए पॉलिसी अपडेट के मुताबिक अगर आप इसके पेमेंट मोड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अपने असली नाम का इस्तेमाल करना होगा.

| social media

logo_app

WhatsApp UPI का इस्तेमाल करने वालों को बैंक में दिए हुए अपने नाम को ही WhatsApp पर भी देना होगा. इस सर्विस का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स किसी दूसरे नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.

| social media

logo_app

इस पॉलिसी की मदद से सामने वाले को पेमेंट करने वाले का असली नाम देखने को मिलेगा. आपको WhatsApp के FAQ पेज पर भी इसकी जानकारी दे दी गयी है.

| social media

NPCI की गाइडलाइन्स की वजह से WhatsApp को अपने नियमों में परिवर्तन करने की आवश्यकता पड़ी. इस पॉलिसी की मदद से WhatsApp पर होने वाले फ्रॉड को रोकने में मदद मिलेगी.

| social media

आपके लीगल नाम का पता लगाने के लिए WhatsApp आपके मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से जोड़े गए नंबर से मिलाकर वेरीफाई करेगा.

| social media

जब भी आप WhatsApp के पेमेंट मोड का इस्तेमाल करेंगे तो सामने वाले भी आपका लीगल नाम देख पाएंगे. आपके बैंक अकाउंट में दिया हुआ नाम सामने वाले को दिखने लगेगा. WhatsApp भारत में अपने पेमेंट मोड क पॉपुलर करने के लिए हमेशा कोशिश करता रहता है और अपने यूजर्स को कैशबैक रिवार्ड्स भी देता है.

| social media