Mini Shimla In Bihar: बिहार अपनी समृद्धि, ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. यहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं.
मिनी शिमला | फोटो-सोशल मीडिया
लेकिन क्या आप जानते हैं बिहार में मिनी शिमला है. आइए जानते हैं.
मिनी शिमला | फोटो-सोशल मीडिया
दरअसल बिहार के जमुई जिले के अंतिम छोर पर सिमुलतला गांव है, जिसे मिनी शिमला भी कहा जाता है.
मिनी शिमला | फोटो-सोशल मीडिया
बिहार में शिमला का मजा लेना चाहते हैं तो सिमुलतला जा सकते हैं.
मिनी शिमला | फोटो-सोशल मीडिया
यह जगह अंग्रेजों के शासन काल से बना हुआ है जो आज के दौर में एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के रूप में विख्यात है.
मिनी शिमला | फोटो-सोशल मीडिया
ठंड के मौसम में यहां पर भारत समेत विदेश से भी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं.
शिमला | फोटो-सोशल मीडिया
बिहार के जमुई जिले से करीब 52 किलोमीटर दूरी पर ‘सिमुरतल्ला’ जिसे मिनी शिमला के नाम से जाना जाता है.
शिमला | फोटो-सोशल मीडिया
यह जगह हरे जंगल और पहाड़ों से घिरा है. यहां की प्रशंसा स्वामी विवेकानंद ने अपने संपूर्ण भ्रमण पुस्तक में खुद की है. इस जगह को उन्होंने सर्वोत्तम जलवायु बताया है.
मिनी शिमला | फोटो-सोशल मीडिया
बिहार के इस मिनी शिमला में कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है जैसे कि फिल्म 'अजब किस्सा', 'मिस इंडिया' है.
शिमला | फोटो-सोशल मीडिया
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/life-and-style/travel/make-plan-to-travel-bhubaneswar-konark-puri-see-latest-tour-package-of-irctc-here-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>
पहाड़ | फोटो-सोशल मीडिया