रात में गहरी नींद के लिए खाएं ये फल, डायटीशियन ने बताया इसके ढेर सारे फायदे

रात में गहरी नींद के लिए खाएं ये फल, डायटीशियन ने बताया इसके ढेर सारे फायदे

HEALTH

04th May, 2024

रात में अच्छी और गहरी नींद आना बेहद जरूरी है. 

चलिए डायटीशियन मोनिका जी से जानते हैं गहरी नींद के लिए कौन से फल खाना चाहिए.

कीवी खाना शुरू कर दें

मोनिका जी बताती हैं कि अगर किसी को रात में नींद नहीं आ रही है तो इसका मतलब है कि कीवी खाना शुरू कर दें. 

क्योंकि इसमें मौजूद विटामिन सी और अन्य पोषक तत्व आपकी नींद के लिए बेहतर साबित हो सकता है. 

संतरा खाएं

रात में गहरी नींद चाहिए तो अपने डाइट में संतरा को जरूर शामिल करें. यह हमारे शरीर में मेलाटोनिन के स्तर को बढ़ा सकता है, 

जो नींद के लिए बेहद जरूरी माना गया है. इसमें पाए जाने वाले विटामिन बी चिंता और डिप्रेशन दूर करने में मदद करते हैं.

अनानस खाएं

अनानस हमारे शरीर में मेलाटोनिन को बूस्ट करने में मदद करता है और अनिद्रा को भी दूर करने में मदद करता है. 

फिलहाल आपको बता दें अच्छी नींद के लिए केला और गाजर को भी अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं.