कौन-कौन से काम पूजा के समय नहीं करनी चाहिए?

धार्मिक मान्यता के अनुसार आइए जानते है कि पूजा के समय ऐसा कौन सा कार्य हैं जो भूलकर भी नहीं करना चाहिए.

1. शिव परिवार को कभी भी तुलसी नहीं चढ़ाना चाहिए.

2. देवी माता को दूर्वा  भूलकर भी नहीं चढ़ाना चाहिए.

3. दो शंख, दो शिवलिंग, दो शालिग्राम एक ही घर में ना रखें.

4. विष्णु भगवान के तिलक में चावल ना चढ़ाये.

5. क्रोधित मुद्रा की तस्वीरें पूजा घर में में नहीं रखना चाहिए.

6. घर में गणपति की तीन मूर्तियां नहीं रखना चाहिए.

7. घर में खंडित मूर्ति की पूजा भूलकर भी नहीं करना चाहिए.

8. रविवार को तुलसी न तोड़े ना ही जल अर्पित करें.