क्यों क्रिकेटर्स चेहरे पर लगाते हैं सफेद क्रीम, जानिए क्या होता है इससे फायदा

Saurav kumar

क्रिकेट के मैदान पर आपने अक्सर खिलाड़ियों के चेहरे पर सफेद रंग का क्रीम लगा हुआ देखा होगा. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे आखिर क्रिकेटर्स क्यों अपने चेहरे पर ये क्रीम लगाते हैं.

महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना | Social Media

क्रिकेटर्स के चेहरे पर यह क्रीम जिंक ऑक्साइड होती है, जिसे फिजिकल सनस्क्रीन भी कहा जा सकता है. ये चेहरे पर रिफलेक्टर का काम करती है.

धोनी, सहवाग और रैना | Social Media

धूप से बचने के लिए क्रिकेटर्स इसका इस्तेमाल करते हैं. इससे सूरज की सीधी पड़ने वाली किरणों से उनकी स्कीन का बचाव होता है.

रविचंद्रन अश्विन | Social Media

यह सफेद क्रीम सूरज के UVA और UVB किरणों से भी खिलाड़ियों को बचाती है.

ईशांत शर्मा | Social Media

ये क्रीम स्कीन पर प्रोटेक्टिव लेयर बना लेती है, जिससे सूर्य की किरणे सीधे स्कीन पर नहीं लगती है. ये आम सनस्क्रीन से अलग होती है, क्योंकि आम तौर पर लगाई जाने वाली सनस्क्रीन कैमिकल से बनी होती है.

विराट कोहली | Social Media

क्रिकेटर्स द्वारा लगाई जाने वाली क्रीम को बॉडी ऑब्जर्व नहीं करती है और क्रिकेटर्स जब लंबे समय तक सूरज की सीधी रोशनी में खेलते हैं तो उनकी स्कीन पर असर नहीं पड़ता है.

हरभजन सिंह | Social Media

भारतीय टीम के कई बड़े प्लेयर्स इस सफेद क्रीम का इस्तेमाल करते हुए नजर आ चुके हैं. इनमें सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, हरभजन सिंह जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

सचिन तेंदुलकर | Social Media