elon-musk-x-1-2

Technology

May 19, 2024

Elon Musk ने पूरी तरह खत्म कर दिया Twitter का वजूद

App logo
Twitter now completly shifted to X

Twitter के URL पर अब आप लॉगइन करेंगे तो वह सीधे X पर रिडायरेक्ट हो जाएगा. वेब वर्जन में यह ओपन करने पर भी ऐसा ही इंटरफेस देखने को मिलेगा.

Elon musk

ट्विटर के मालिक और Tesla के सीईओ एलन मस्क ने कुछ साल पहले ट्विटर का अधिग्रहण किया और उन्होंने ट्विटर का नाम बदलकर X किया और इसका Logo भी चेंज किया था.

मस्क ने अब Twitter के URL को भी चेंज कर दिया है. अब आपको कहीं भी ट्विटर का जिक्र नहीं मिलेगा. प्लैटफॉर्म का URL अब X.Com से शुरू हो रहा है.

मस्क ने पिछले महीने ऐलान किया था कि X जल्द ही Twitter की बेसिक सुविधाओं का उपयोग करने के लिए नये यूजर्स से फीस वसूलेगा.

इसमें पोस्ट करना, लाइक करना, बुकमार्क करना, यहां तक कि पोस्ट को रीट्वीट करना भी शामिल है. एक्स की सब्सक्रिप्शन फीस एक डॉलर सालाना है.

एलन मस्क ने ऐलान किया है- 2500 से ज्यादा वैरिफाइड सब्सक्राइबर फॉलोअर्स वाले सभी एक्स अकाउंट्स को प्रीमियम सुविधाएं फ्री मिलेंगी.