सरकार ने क्यों चलाई थी कंचनजंगा एक्सप्रेस, इसके पीछे क्या है उद्देश्य?

17 जून 2024 को कंचनजंगा एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें 15 ये अधिक लोगों की मौत हो गई है. 

कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से एक मालगाड़ी ने टक्कर मारी, जिससे यह रेल हादसा हुआ.

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि सरकार ने आखिर कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत कब की और क्यों की? 

केंद्र सरकार ने 31 जुलाई 2016 को अगरतला से दिल्ली के आनंद विहार के लिए साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की थी. 

साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के चलने तीन महीने के अंदर 8 अक्टूबर 2016 सरकार ने कंचनजंगा एक्सप्रेस की शुरुआत की.

दरअसल, कंचनजंगा एक्सप्रेस को चलाने के पीछे सरकार उद्देश्य चिकन नेक से प्रसिद्ध सिलीगुड़ी को उत्तर भारत से जोड़ना था. 

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी को चिकन नेक के नाम से जाना जाता है, जबकि कंचनजंगा विश्व की तीसरी सबसे ऊंची खूबसूरत पर्वत चोटी है. 

कंचनजंगा एक्सप्रेस न केवल चिकन नेक सिलीगुड़ी, बल्कि त्रिपुरा को भी देश के बाकी हिस्से से जोड़ने का काम करती है. 

कंचनजंगा एक्सप्रेस की शुरुआत करने के पीछे सरकार का उद्देश्य हिमालयी क्षेत्र के पर्यटन और कारोबारी स्थलों को देश से जोड़ना है. 

इसके अलावा, त्रिपुरा के निवासियों की बरसों से लंबित अगरतला से उत्तर भारत के लिए ट्रेन चलाने की मांग को पूरा करना भी था.

Next Story: इक्सिगो का आईपीओ शेयर बाजार में आज होगा लिस्ट

Tooltip