Technology

4 May, 2024

WhatsApp ने भारत में 2 करोड़ अकाउंट्स पर लटका दिया ताला 

WhatsApp फर्जी खबरों और अभद्र भाषा बढ़ावा देनेवाले अकाउंट्स पर लगातार कार्रवाई कर रही है. उसने 3 महीनों में भारत में कुल 2 करोड़ अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया.

प्लैटफॉर्म ने 2024 की पहली तिमाही की यूजर्स सेफ्टी रिपोर्ट में बताया है कि उसने जनवरी में 67.28 लाख अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.

फरवरी, 2024 में प्रतिबंधों में वृद्धि देखी गई, जिसमें 76.28 लाख अकाउंट्स हटाये गए. मार्च, 2024 में कुल 79.54 अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया गया.

कंपनी की लेटेस्ट यूजर्स सेफ्टी रिपोर्ट के मुताबिक, हटाये गए अकाउंट प्लैटफॉर्म की नीतियों का उल्लंघन कर रहे थे और गोपनीयता में बाधा डाल रहे थे.

इन भारतीय अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 2021 के नियम 4(1)(D) और नियम 3A(7) के अनुसार लागू की गई है.

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 2021 में नये IT नियम को लागू किया था. इसके तहत सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स को मासिक रिपोर्ट जारी कर शिकायतों और उनपर की गई कार्रवाई का विवरण देना होता है.