WhatsApp ने अचानक 80 लाख अकाउंट्स क्यों कर दिये बैन?

Author:Rajeev Kumar

17 October/2024

WhatsApp भारत में सबसे लोकप्रिय चैट ऐप्स में से एक है, जिसके करोड़ों यूजर्स हैं. और यही बात स्कैमर्स को इसकी ओर खींचती है.

WhatsApp ऐसे खतरों से निबटने के लिए यूजर्स की रिपोर्ट्स देखता है और ऐसे अकाउंट्स को बंद कर देता है जो नियमों का पालन नहीं करते हैं.

WhatsApp ने हाल में एक महीने में 8 मिलियन से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को बंद कर दिया, क्योंकि उन्होंने प्राइवेसी पॉलिसी का उल्लंघन किया.

WhatsApp की लेटेस्ट ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त में भारत में 8,458,000 यूजर्स के अकाउंट बंद कर दिए.

इस रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप उन अकाउंट्स के खिलाफ सतर्क हो रहा है, जो इसके नियमों का उल्लंघन करते हैं.

WhatsApp के अकाउंट्स बैन होने की वजहों में बल्क मैसेज भेजना, स्पैम करना, स्कैम करना या गलत जानकारी शेयर करना शामिल है.

इसके अलावा, स्थानीय कानूनों के तहत अवैध मानी जानेवाली गतिविधियों में शामिल खातों को भी चिह्नित कर प्रतिबंधित किया जाता है.

और, व्हाट्सऐप यूजर्स से प्राप्त शिकायतों पर भी कार्रवाई करता है जो अपमानजनक, उत्पीड़नकारी या अनुचित व्यवहार का सामना करते हैं.