Toyota Innova Hycross खरीदने की होड़ क्यों? 

Author: Abhishek Anand

Toyota Innova Hycross को खरीदने के लिए भारत में होड़ मची है. 

ZX और ZX (O) टॉप-स्पेक इनोवा हाइक्रॉस वेरिएंट की बुकिंग फिर से शुरू की है. 

दीवानगी ऐसी की Innova Hycross HYbrid की वेटिंग पीरियड 56 सप्ताह पहुंच गई.

वहीं Innova Hycross के पेट्रोल वेरिएंट की वेटिंग पीरियड 26 सप्ताह तक है. 

 हाईक्रॉस पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 16.13 Kmpl है. वहीं हाइब्रिड वेरिएंट का माइलेज 23.24 है. 

हाइक्रॉस हाइब्रिड में 52 लीटर का पेट्रोल टैंक है जिसमें 1.7 kWh क्षमता की Ni-MH बैटरी है.

Hycross HYbrid जब 40 के स्पीड से ऊपर जाती है तो उसका पेट्रोल इंजन काम करना शुरू करता है. 

पेट्रोल इंजन में शिफ्ट होने के लिए Hycross HYbrid में किसी बटन को दबाने की जरूरत नहीं. 

Hycross HYbrid में मौजूद बैटरी अकेले ही हाइक्रॉस को 10 किलोमीटर तक चला सकती है. 

टोयोटा अपनी बैटरी पर 8 साल/1,60,000 किलोमीटर की वारंटी देती है. 

Next Story:भारत मे बिकने वाली टॉप-5 एसयूवी