WhatsApp ने मई 2024 में 66 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट बंद कर दिये हैं.

Author: Rajeev Kumar

3 July 2024

6,620,000 अकाउंट्स को बैन किया गया है, इनमें से 1,255,000 अकाउंट्स प्रोएक्टिवली बंद किये गये.

इनके लिए किसी भी तरह की ब्लॉक या रिपोर्ट रिक्वेस्ट नहीं आयी थी.

भारत में कंपनी के 550 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं और कंपनी को देशभर से 13,367 शिकायतें मिलीं जिनमें से मात्र 31 पर कार्रवाई हुई.

नये भारतीय आईटी नियम 2021 के अनुसार, सोशल मीडिया कंपनियाें को कंपनी को हर महीने अपनी कंप्लायंस रिपोर्ट जारी करनी होती है.

रिपोर्ट जारी करते हुए कंपनी ने कहा, हम अपने काम में ट्रांसपेरेंसी बनाये रखेंगे और आगे आनेवाली रिपोर्ट्स पर भी काम करते रहेंगे.

WhatsApp अकाउंट्स को इसलिए ब्लॉक करता है क्योंकि इनके खिलाफ दूसरे यूजर्स द्वारा रिपोर्ट दर्ज की जाती है.

इसके अलावा, कई अकाउंट्स को फेक न्यू फैलाने और घृणा फैलाने जैसे काम करने के लिए भी बैन कर देता है.