सीजन में बदलाव के साथ अपने मेकअप स्टाइल में भी बदलाव लाना जरूरी है, ताकि मौसम के अनुसार आप अपने लुक को बदल सके और आपकी स्किन भी डैमेज न हो.
Winter Makeup Tips | Unsplash
सर्दियों के मौसम में हमारी स्किन बेहद ड्राई रहती है ऐसे में मेकअप हमारे स्किन को और ड्राई कर सकता है. इसलिए हमेशा मेकअप के समय उत्पादों के चयन में खास सावधानी बरतें.
Winter Makeup Tips | Unsplash
ठंडी हवा त्वचा को बहुत ही ड्राइ करती है. इसलिए आपकी उम्र चाहे जो भी हो, सोने से पहले क्लीन स्किन पर नाइट क्रीम जरूर लगाए ताकि सुबह स्किन सॉफ्ट रहे.
Winter Makeup Tips | Unsplash
सर्दियों में हल्का मेकअप करना चाहिए, इसके लिए बिल्कुल थोड़ा सा फाउंडेशन का इस्तेमाल करें और त्वचा को हमेशा हाइड्रेटेड रखें.
Winter Makeup Tips | Unsplash
ठंड में सर्द हवाओं से होंठ फटना आम बात है, होंठ न फटे इसके लिए अच्छी क्वॉलिटी के लिप बाम का इस्तेमाल करें. साथ ही लिपस्टिक लगाने से पहले इसे मॉइस्चराइज करना न भूले.
Winter Makeup Tips | Unsplash
ठंडी हवा के कारण कई बार ऐसा भी होता है कि हमारी आंखों में पानी आ जाता है, ऐसे में ध्यान रखें कि मेकअप करते समय हमेश वाटरप्रूफ आई लाइनर और काजल ही यूज करें .
Winter Makeup Tips | Unsplash
कई बार बहुत हेवी मेकअप की जगह हल्का मेकअप ही शानदार लुक देता है. गालों पर गुलाबी रंग का ब्लशर लगाने से आपको बिना मेकअप के नेचुरल शाइन मिल सकती है .
Winter Makeup Tips | Unsplash
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/winter-skincare-routines-special-care-of-skin-know-expert-tips-in-hindi-mkh" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">इसे भी पढ़ें </span></a>
Winter Makeup Tips | Unsplash