Winter Skincare : सर्दियों में ऐसे करें अपनी स्किन की स्पेशल केयर,जानें एक्सपर्ट टिप्स

Meenakshi Rai

सर्दी के मौसम में ड्राई स्किन , फटे होंठ, खुरदुरी अंगुली कई लोगों की बड़ी समस्या बन जाती है . यह इशारा है कि ठंड और सर्द मौसम में आपकी स्किन आपसे स्पेशल केयर मांग रही है.

Winter Skincare Tips | UNSPLASH

जाड़े के मौसम में सर्द हवाएं हमारी त्वचा को परेशान करने के लिए तैयार है. इससे आपको भी खास तैयारी जरूर करनी चाहिए

Winter Skincare Tips | UNSPLASH

सर्दियों में स्किनकेयर रूटीन में मौसम के अनुसार बदलाव जरूरी है . रूखेपन से लड़ने के लिए त्वचा को अधिक नमी, देखभाल की जरूरत होती है. आपको एक बढ़िया मॉइस्चराइजर लेना चाहिए

Winter Skincare Tips | UNSPLASH

सर्दियों में बदले स्किनकेयर रूटीन

मॉइस्चराइजर का चयन अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए करें. ऑयली स्किन वालों को जेल-आधारित मॉइस्चराइजर का उपयोग करना चाहिए

Winter Skincare Tips | UNSPLASH

स्किन टाइप मॉइस्चराइजर का चयन  

ऑयली स्किन वालों को उन प्रोडक्ट की भी तलाश करनी चाहिए जिनमें लैक्टिक एसिड होता है, क्योंकि यह एक्सफोलिएशन में मदद करता है, यह खुरदरी त्वचा को मुलायम बनाता है और छिद्रों को बंद होने से रोकता है.

Winter Skincare Tips | UNSPLASH

ऑयली स्किन वालों को खास टिप्स 

बहुत ही रूखी त्वचा को मक्खन या क्रीम-आधारित मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए . सेंसेटिव स्किन वाले लोग जेल-आधारित हल्के मॉइस्चराइजर जिसमें हाइलूरोनिक एसिड या स्केलीन जैसे तत्व होते हैं , उसे यूज करें

Winter Skincare Tips | UNSPLASH

मॉइस्चराइजर का सही चुनाव 

सर्दियों के मौसम में भी सनस्क्रीन लगानी चाहिए एक्सपर्ट के अनुसार ब्रॉड-स्पेक्ट्रम यूवी सनस्क्रीन का इस्तेमाल अच्छा है, जिसमें सर्दियों के दौरान भी ट्रिपल प्लस सुरक्षा हो.

Winter Skincare Tips | UNSPLASH

सर्दियों के मौसम में भी लगाएं सनस्क्रीन

विन्टर सीजन में हर दस दिनों में एक बार अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करना अच्छा है. आपको हर 14 दिनों में एक बार हाइड्रेटिंग शीट मास्क लगाना चाहिए.

Winter Skincare Tips | UNSPLASH

त्वचा को एक्सफोलिएट करें 

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/what-to-do-when-nose-blocked-due-to-cold-try-home-remedies-mkh" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">Also Read</span></a>

Winter Skincare Tips | UNSPLASH

क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग है जरूरी