World Coconut Day 2021: वजन घटाने से लेकर हेयर ग्रोथ तक फायदेमंद है नारियल, रोजाना खाने से बढ़ेगी इम्यूनिटी

Prabhat khabar Digital

logo_app

हर साल 2 सितंबर को विश्व नारियल दिवस (World Coconut Day) मनाया जाता है

| instagram

logo_app

विश्व स्तर पर नारियल की खेती के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इस दिन को मनाया जाता है

| instagram

logo_app

नारियल सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. नारियल में मौजूद जरूरी पोषक तत्‍व से चेहरा का ग्‍लो बढ़ता है. 1 महीने बाद घर में किसी प्रकार का इवेंट या कोई प्रोग्राम है तो सप्‍ताह में 5 दिन जरूर नारियल पानी पिएं.

| instagram

यदि सूखी त्वचा और घुंघराले बाल आपके लिए परेशानी बने हुए हैं, तो आपको अपने आहार में कच्‍चा नारियल जरूर शामिल करना चाहिए

| instagram

नारियल की गिरी में बादाम, अखरोट व मिश्री मिलाकर हर रोज खाएं. नारियल में गुड कलेस्ट्रॉल पाया जाता है जो दिल को स्वस्थ रखता है

| instagram

भोजन करने से पहले नारियल पानी का सेवन करना चाहिए. इससे आपको अधिक भूख नहीं लगेगी. पेट भरा हुआ रहने के कारण आपके खाने की डाइट में अंतर आ जाएगा

| instagram

इस साल विश्व नारियल दिवस की थीम है, “एक सुरक्षित समावेशी लचीला और टिकाऊ नारियल समुदाय का निर्माण कोविड-19 महामारी और उससे परे”

| instagram

कोविड-19 महामारी के समय में ‘इम्युनिटी’ को बनाए रखना सबसे ज्‍यादा जरूरी है. प्रकृति में जीवाणुरोधी और एंटीवायरल होने के नाते, कच्चा नारियल आपकी इम्‍युनिटी को बनाए रखने में मददगार हो सकता है.

| instagram