कुछ ऐसा दिखता है दुनिया का सबसे बड़ा योग सेंटर, जानें वाराणसी में कहां है Meditation Centre

Shweta Pandey

World Largest Meditation Centre: वाराणसी में विश्व के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर ‘स्वर्वेद महामंदिर’ बनकर तैयार हो गया है. आइए देखते हैं अंदर से कैसा देखता है यह योग सेंटर.

मेडिटेशन सेंटर | फोटो-सोशल मीडिया

World Largest Meditation Centre:

दुनिया का सबसे बड़ा योग सेंटर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बनकर तैयार हो गया है.

मेडिटेशन सेंटर | फोटो-सोशल मीडिया

दुनिया का सबसे बड़ा योग सेंटर कहां बना है

बात करें इसकी लोकेशन की तो यह योग सेंटर वाराणसी के चौबेपुर इलाके के उमरहा में बना है.

मेडिटेशन सेंटर | फोटो-सोशल मीडिया

वाराणसी में योग सेंटर कहां है

काशी यानी वाराणसी के मेडिटेशन सेंटर 7 मंजिला है. यह दुनिया का सबसे बड़ा सेंटर कहा जा रहा है. इसमें एक साथ 20 हजार लोग बैठकर योग कर सकते हैं.

मेडिटेशन सेंटर | फोटो-सोशल मीडिया

वाराणसी के मेडिटेशन सेंटर की खासियत

यूपी के वाराणसी में खुला दुनिया का सबसे बड़ा योग सेंटर का नाम स्वर्वेद महामंदिर है. जो 3 लाख वर्ग फीट में फैला हुआ है.

मेडिटेशन सेंटर | फोटो-सोशल मीडिया

दुनिया के सबसे बड़े योग सेंटर का नाम क्या है?

काशी में बना दुनिया का सबसे बड़ा योग सेंटर को विहंगम योग संस्थान द्वारा तैयार किया गया है.

मेडिटेशन सेंटर | फोटो-सोशल मीडिया

किसने बनाया है इस सेंटर को

वाराणसी में बना मेडिटेशन सेंटर का प्रेरणास्त्रो, विहंगम योग संस्थान के प्रणेता संत सदाफल महाराज हैं. जिनका कई देशों में अनेकों आश्रम बने हैं.

मेडिटेशन सेंटर | फोटो-सोशल मीडिया

ये हैं प्रेरणास्त्रोत

वाराणसी में बना योग सेंटर पर पिछले 20 सालों से काम किया जा रहा था.

मेडिटेशन सेंटर | फोटो-सोशल मीडिया

जानें कितने साल में बनकर तैयार हुआ योग सेंटर

यूपी के वाराणसी में बना मेडिटेशन सेंटर अंदर से बेहद खूबसूरत दिखता है. यह पूरी तरह से मकराना मार्बल से बना हुआ है.

मेडिटेशन सेंटर | फोटो-सोशल मीडिया

अंदर से कैसा दिखता है मेडिटेशन सेंटर

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/christmas-2023-party-celebration-top-10-best-places-in-india-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे पढ़ें</span></a>

मेडिटेशन सेंटर | फोटो-सोशल मीडिया

जानें इसके निर्माण में कितना हुआ खर्च