भारत में अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने की तैयारी शुरू हो गई. इसके लिए 2 जुलाई को पिंक सिटी (Pink City) में जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने राजस्थान क्रिकेट एसोशिएशन को इसके लिए जमीन आवंटित कर दी है.
| फोटो - ट्वीटर
जयपुर के इस नए स्टेडियम में 75 हजार लोग बैठकर मैच देख सकेंगे. इसे 2 चरणों में बनाया जाएगा. पहले चरण के तहत 400 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.
| फोटो - ट्वीटर
नया स्टेडियम 100 एकड़ जमीन में बनकर तैयार होगा. इस पर कुल खर्चा 650 करोड़ रुपये आने का अनुमान है. पहले फेज में 300 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके लिए 100 करोड़ रुपये बीसीसीआई देगा जबकि 100 करोड़ रुपये का लोन जुटाया जाएगा.
| फोटो - ट्वीटर
दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम गुजरात का नरेंद्र मोदी स्टेडियम है. इसकी दर्शक क्षमता 1.10 लाख है. दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम है. इसमें एक लाख दर्शक बैठ सकते हैं.
| फोटो - ट्वीटर
जयपुर में बनने वाले स्टेडियम में साउथैम्पटन जैसी फैसिलिटीज होगी. नए स्टेडियम में 2 प्रैक्टिस ग्राउंड के अलावा एकेडमी, क्लब हाउस होटल और अन्य सभी मॉडर्न सुविधाएं भी होंगी.
| फोटो - ट्वीटर
अभी राजस्थान में सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम सवाई मान सिंह स्टेडियम है. लेकिन यह आरसीए का नहीं है. यह राजस्थान सरकार के तहत आता है.
| फोटो - ट्वीटर
बता दें कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने इस शहर में आईपीएल आयोजित करने का ऐलान भी किया था.
| फोटो - ट्वीटर