Burst

डब्ल्यूटीओ के कुछ सदस्य देशों ने भारत की कृषि सब्सिडी पर उठाए सवाल

Burst

अमेरिका और ब्रिटेन समेत विश्व व्यापार संगठन के कुछ सदस्य देशों ने 2022-23 के लिए कृषि कच्चे माल पर भारत की 48 अरब डॉलर की सब्सिडी पर सवाल उठाए हैं.

Burst

इस मामले में भारत का कहना है कि महंगाई और उर्वरकों की बढ़ती लागत के कारण सब्सिडी में बढ़ोतरी की गई है. 

Burst

भारत ने कहा कि कच्चे माल की सब्सिडी मुख्य रूप से बिजली, सिंचाई और उर्वरक के लिए है. इसकी जानकारी डब्ल्यूटीओ को विधिवत दी गई है.

Burst

इन सदस्यों ने 23-24 मई को कृषि समिति की बैठक के दौरान इस मुद्दे को उठाया था. विश्व व्यापार संगठन में 166 देश शामिल हैं. 

Burst

डब्ल्यूटीओ के विशेष और अलग-अलग व्यवहार के नियमों के तहत विकासशील सदस्य देशों को कम आय वाले या गरीब किसानों को ये सब्सिडी देने की अनुमति है.

Burst

भारत की कच्चे माल पर 2022-23 के लिए कुल 48 डॉलर की सब्सिडी पर कनाडा, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, यूरोपीय संघ, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका ने सवाल उठाये हैं.

Burst

30 मई को खुलेगा ऐमट्रोन इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ

और पढ़ें...