XUV700 के शानदार फीचर्स, जो SUV सेगमेंट की दूसरी गाड़ियों से करते हैं अलग, ...जानें

Prabhat khabar Digital

logo_app

XUV700 में हैं कई खूबियां

XUV700 में Mahindra ने फीचर्स की लंबी फेहरिस्त शामिल की है, जो SUV सेगमेंट की अन्य गाड़ियों से इसे बिल्कुल अलग करती है. XUV700 में कई फीचर्स पहली बार कंपनी ने ग्राहकों को उपलब्ध करायी है. आइए जानें टॉप 5 फीचर्स...

Mahindra XUV700 | Mahindra

logo_app

ADAS

ADAS का मतलब ऑटोनोमनस ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम (स्वायत्त चालक सहायता प्रणाली) है. इसमें कई सेंसर दिये गये हैं. इसे चालक के सहयोग के लिए डिजाइन किया गया है. इसके अलावा लेन-कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन, इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल भी दिये गये हैं.

Mahindra XUV700 | Mahindra

logo_app

Twin LCD

XUV700 में 10.25-इंच के दो डिस्प्ले के लिए सिंगल पेन है. एक इंफोटेनमेंट यूनिट के रूप में काम करता है. यह टच-इनेबल्ड है. वहीं, दूसरा इंस्ट्रूमेंट कंसोल के रूप में काम करता है. ऐसी सुविधा इस सेगमेंट की गाड़ी में पहली बार दी गयी है.

Mahindra XUV700 | Mahindra

DVR

XUV700 में एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर दिया गया है, जो 360 डिग्री कैमरे को डैशकैम के रूप में काम करता है. एक और uber कूल ट्रिक, जो सिस्टम पैक करता है, वह ये है कि जब यह हार्ड ब्रेकिंग महसूस करता है या आपातकालीन ब्रेक असिस्ट सक्रिय होता है, तो यह स्वचालित रूप से रिकॉर्डिंग शुरू कर देता है. साथ ही यह क्लिप को स्वचालित रूप से रिकॉर्ड और स्टोर करता है.

Mahindra XUV700 | Mahindra

Sky Roof Dubbed The Sky Roof

XUV700 में बड़े साइज का पैनोरमिक सनरूफ है. कंपनी का दावा है कि इस सेगमेंट की गाड़ियों में यह सबसे बड़ी है. इस स्काईरूफ को वॉयस कमांड के जरिये भी कंट्रोल किया जा सकता है.

Mahindra XUV700 | Mahindra

Audio control on center console

XUV700 में इंफोटेनमेंट यूनिट टच-इनेबल्ड है. यह एक जॉयस्टिक के साथ आता है, जो सेंटर कंसोल पर लगा होता है. सबसे महत्वपूर्ण यह है कि जॉयस्टिक भी वॉल्यूम नॉब के रूप में दोगुना हो जाता है.

Mahindra XUV700 | Mahindra