ये हंसी वादियां, ये  खुला आसमां...

Author: Mithilesh Jha

30/November/2024

साल का आखिरी महीना शुरू हो गया है. लोग घूमने का प्लान बनाने लगे हैं.

आपने भी घूमने का प्लान बनाया है, झारखंड के पर्यटन स्थल आपके इंतजार में हैं.

प्रकृति की गोद में सुकून का अहसास चाहते हैं, तो झारखंड जरूर आएं.

झारखंड में आप जंगल, पहाड़, झील और झरनों की खूबसूरती में खो जाएंगे.

सरायकेला के चांडिल डैम में एक इतिहास समाया हुआ है.

धनबाद जिले का खूबसूरत मैथन डैम आपकी स्मृतियों में बस जाएगा.

मैथन में बोटिंग का आनंद लेते हुए आप भी कह उठेंगे - ये हंसी वादियां...