Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के इन 7 स्टार्स ने अचानक छोड़ दिया था शो, ये थी वजह

Prabhat khabar Digital

logo_app

मोहसिन खान ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक का किरदार निभा रहे हैं और वो पांच साल से इस शो का हिस्सा हैं लेकिन हाल ही में उनके शो छोड़ने की खबरों ने फैंस को झटका दिया है. वो उम्रदराज रोल नहीं निभाना चाहते हैं.

| instagram

logo_app

एक्ट्रेस मोहिना कुमारी ने सीरियल में कार्तिक की बहन कीर्ति की भूमिका निभाई थी. हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी शादी के चलते शो को छोड़ने का फैसला किया. उन्होंने साल 2019 में शो छोड़ा था.

| instagram

logo_app

हिना खान ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का लीड रोल प्ले किया था. लेकिन अचानक साल 2016 में उन्होंने शो छोड‍़ दिया. बताया गया कि शो में 8 साल के लीप के कारण एक्ट्रेस ने इसे छोड़ने का फैसला किया.

| instagram

हिना खान के शो छोड़ने के ठीक बाद करण मेहरा ने भी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को अलविदा कह दिया. वो अक्षरा के पति नैतिक के किरदार में दिखे थे. उनकी तबीयत खराब हो गई थी.

| instagram

‘ये रिश्ता क्या कहलता है’ में गायत्री के कैरेक्टर को सिमरन खन्ना से पहले देबलीना चटर्जी निभा रही थी. हालांकि शो में 5 साल के लीप के चलते एक्ट्रेस ने शो छोड़ने का फैसला कर लिया.

| instagram

हिना खान और करण मेहरा के शो छोड़ने के बाद ही शो में उनके बेटे नक्श का किरदार निभा रहे रोहन मेहरा ने भी डेली सोप को अलविदा कह दिया था. वो बिग बॉस में देखे गये थे.

| instagram

कांची सिंह को असली गायत्री ऊर्फ गायू के रूप में देखा गया था. एक्ट्रेस ने भी अपने बॉयफ्रेंड रोहन मेहरा के शो छोड़ने के बाद डेली सोप को छोड़ने का फैसला किया. उनके किरदार को भी बेहद पसंद किया गया था.

| instagram