hina khan

Entertainment

April 16, 2024

16 घंटे लगातार काम करने से हुआ हिना खान का हाल बेहाल, बिगड़ी तबीयत, बोली- मास्क पहनकर सोना पड़ रहा

App logo
hina6

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम अक्षरा यानी हिना खान फैंस के दिलों पर राज करती है.

hina7

हिना खान इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रही है और इस कारण उनकी हेल्थ गड़बड़ा गई.

hina1

हिना ने इंस्टा स्टोरी पर फोटोज शेयर कर बताया कि वो लगातार 16 घंटे शूटिंग कर रही है और इस वजह से वो एक टाइम का खाना भी सुकून से बैठकर खा पा रही है.

हिना ने फोटो पोस्ट कर बताया कि उन्हें मास्क लगाकर पूरी रात सोना पड़ रहा है. साथ ही उन्होंने अपनी दवाईयां को भी तसवीर शेयर की.

नागिन फेम एक्ट्रेस ने फैंस से अपने लिए दुआ भेजने के लिए कहा.

हिना ने ये रिश्ता क्या कहलाता के जरिए टीवी की दुनिया में कदम रखा था. इसमें वो अक्षरा के रोल में दिखी थी.

जल्द ही एक्ट्रेस पंजाबी फिल्म 'शिंदा शिंदा नो पापा' में नजर आएंगी.