Yeh Rishta kya Kehlata Hai की नायरा ने टीवी के इस पॉपुलर एक्टर को किया था डेट!

Prabhat khabar Digital

logo_app

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल में नायरा के किरदार से फेमस हुई शिवांगी जोशी आज हर घर में पहचानी जाती हैं.

| instagram

logo_app

शिवांगी जोशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है.

| instagram

logo_app

शो में शिवांगी जोशी की जोड़ी अपने को-स्टार मोहसिन खान यानी कार्तिक के साथ काफी अच्छी लगती है. दोनों की केमिस्ट्री ऑन स्क्रीन के साथ- साथ ऑफ स्क्रीन भी फैंस पसन्द करते है.

| instagram

टीवी इंडस्ट्री में नायरा और कार्तिक के अफेयर के चर्चे भी थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों एक -दूसरे को डेट कर चुके है.

| instagram

हालांकि शिवांगी जोशी और मोहसिन खान ने कभी भी अपने रिश्ते पर बात नहीं की. बता दें कि फैंस दोनों को प्यार से काईरा के नाम से बुलाते है.

| instagram

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवांगी जोशी और मोहसिन खान का ब्रेकअप हो चुका है. हालांकि किस वजह से दोनों का रिश्ता खत्म हुआ, ये मालूम नहीं है.

| instagram

शिवांगी जोशी के साथ मोहसिन खान का रिश्ता है या नही ये तो दोनों ही बता सकते है. लेकिन इतना तो तय है कि दोनों की दोस्ती साफ झलकती है.

| instagram