Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : शिवांगी जोशी की पहली सैलरी थी सिर्फ इतनी, तसवीरें

Prabhat khabar Digital

logo_app

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में नायरा और सीरत के किरदार से लोगों का दिल जीत रही शिवांगी जोशी आज इंडियन टेलीविजन का जानामाना नाम हैं. उनकी खूबसूरती का हरकोई दीवाना है.

Shivangi Joshi | instagram

logo_app

आज टीवी इंडस्ट्री में राज कर रहीं शिवांगी जोशी के बारे में आप आप जानते हैं उनकी पहली सैलरी कितनी थी.

Shivangi Joshi | instagram

logo_app

शिवांगी जोशी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो देहरादून में थीं तो स्टेज शोज करती थीं जिसके लिए उन्हें 5 हजार रुपये मिलते थे.

Shivangi Joshi | instagram

शिवांगी ने साल 2016 में अक्षरा (हिना खान) और नैतिक (करण मेहरा) की बेटी के रूप में शो में इंट्री की थी.

Shivangi Joshi | instagram

फिलहाल वो इसी शो में सीरत के किरदार में दिख रही हैं. कार्तिक और उनकी जोड़ी को फैंस को भरपूरी प्यार मिल रहा है.

Shivangi Joshi | instagram

शिवांगी जोशी के एक्टिंग करियर की बात करें तो साल 2013 में वह 'खेलती है जिंदगी आंख मिचोली' में नजर आईं थीं. सीरीयल 'बेगुसराय' में भी नजर आईं थी जिसमें उन्‍होंने पूनम ठाकुर का रोल निभाया था.

Shivangi Joshi | instagram

शिवांगी जोशी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वो लगातार अपनी खूबसूरत तसवीरें शेयर करती रहती हैं.

Shivangi Joshi | instagram