Entertainment
March 27, 20 24
रातों-रात इस एक्टर को मेकर्स ने शो से निकाला, अब हाथ लगा नया प्रोजेक्ट, जानें सच्चाई
हाल ही में शहजादा धामी को मेकर्स ने ये रिश्ता क्या कहलाता है से बाहर निकाल दिया था.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में शहजादा अरमान का रोल निभाते थे.
मेकर्स ने शहजादा को उनके अनप्रोफेशनल बिहेवियर की वजह से शो से बाहर किया.
अब खबरें सोशल मीडिया पर चल रही है कि शहजादा को एक नया टीवी शो मिल गया है.
इन वायरल खबरों पर रिएक्ट करते हुए इंडिया फोरम से एक्टर ने कहा, मैं अभी किसी भी बात पर टिप्पणी नहीं करना चाहता.
ये रिश्ता क्या कहलाता में शहजादा की एंट्री पिछले साल नवंबर में हुई थी.
सीरियल में नये अरमान की एंट्री हो गई है, जिसे रोहित पुरोहित निभा रहे हैं.
ALSO READ
Arrow
अरमान और रूही को शो से निकालने पर इस टीवी स्टार ने तोड़ी चुप्पी