शिक्षक समाज का दर्पण होने के साथ-साथ देश का उज्जवल भविष्य को भी तैयार करता है. जब शिक्षक का चरित्र ही शर्मसार करने वाला हो तो वह बच्चों व समाज को क्या शिक्षा देंगे. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला अररिया प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय तरौना का है. इस विद्यालय में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका की मां ने बुधवार को बीइओ दीपा रानी, डीइओ राजकुमार व डीएम इनायत खान को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है.
शिक्षिका की मां ने बताया कि उनकी पुत्री की शादी वर्ष 2006 में कटिहार मकईपुर निवासी जितेंद्र कुमार के साथ हुई. पुत्री को एक पुत्री उम्र 14 वर्ष व एक पुत्र उम्र 12 वर्ष है. वैवाहिक जीवन वर्ष 2015 तक सुखमय चला. उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में ही मेरी पुत्री पर शिक्षक गंगा प्रसाद मुखिया जिसका उम्र लगभग 50 वर्ष होगा. वह अररिया प्रखंड अंतर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय कमलदाहा में प्रभारी एचएम भी हैं.
शिक्षक गंगा प्रसाद मुखिया पूर्व से शादीशुदा भी है व उन्हें चार बच्चें भी हैं. यही नहीं शिक्षक का बड़ा बेटा का उम्र लगभग 20 वर्ष होगा. बावजूद शिक्षक गंगा प्रसाद मुखिया की बुरी नजर मेरी शिक्षिका पुत्री पर पड़ गयी व धीरे-धीरे मेरी पुत्री को शिक्षक ने अपने प्रेम जाल में फांस कर उनका शोषण करना प्रारंभ कर दिया. यही नहीं आगे शिक्षिका की मां ने बताया कि कई अश्लील वीडियो व फोटो बनाकर मेरी शिक्षिका पुत्री को गंगा प्रसाद मुखिया ब्लैकमेल (शारीरिक व आर्थिक शोषण) करना प्रारंभ कर दिया. पिछले पांच से सात वर्षों में शिक्षक ने मेरी पुत्री के सैलरी अकाउंट से लगभग 10 लाख रुपये से अधिक की निकासी की है.
इधर शिक्षिका की माता ने आवेदन में स्पष्ट रूप से लिखा है कि शिक्षक गंगा प्रसाद मुखिया के द्वारा अश्लील हरकत की जानकारी जब उन्हें व मेरे परिवार को पता चला तो अपने इज्जत-प्रतिष्ठा को देखते हुए कई बार गंगा प्रसाद मुखिया को समझाया गया. लेकिन गंगा प्रसाद मुखिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. आखिरकार पिछले वर्ष शिक्षिका की मां ने महिला थाना अररिया में एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया था. लेकिन इंसाफ नहीं मिला.
वर्तमान घटना का जिक्र करते हुए शिक्षिका की माता ने बताया कि ग्रीष्मावकाश की छुट्टी में मेरी पुत्री अपने ससुराल में अपने पति व बच्चों के साथ रह रही थी. कटिहार ललियाही स्थित घर से बच्चों को स्कूल वैन पर बैठाने के लिए मेरी पुत्री निकली. बच्चों को स्कूल वैन पर बैठाने के बाद जब वो वापस घर नहीं आयी. उनके सुसराल कटिहार व अपने रिश्तेदारों के यहां खोजबीन किया. लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. इसी बीच ग्रीष्मावकाश के बाद जब 01 जुलाई 2022 से विद्यालय खुला तो बीआरसी अररिया में गंगा प्रसाद मुखिया द्वारा मेरी पुत्री का अर्जिता अवकाश से संबंधित आवेदन जमा करते देखा गया है. आरोपित शिक्षक के द्वारा एक आवेदन रजिस्ट्री डाक के माध्यम से विद्यालय को भी भेजा गया है. वहीं शिक्षिका की मां विमला देवी ने आगे कहा कि मेरी शिक्षिका पुत्री 27 जून 2022 से लापता है. इधर 30 जून 2022 को शिक्षक गंगा प्रसाद मुखिया द्वारा बीआरसी अररिया के कर्मी को मेरे पुत्री के नाम का आवेदन देने भर से स्पष्ट होता है कि मेरी पुत्री उसी के कब्जे में है.
Also Read: मौसम की रुसवाई के बीच लहलहा रही सतरंगी धान की खेती, कैंसर रोधी व औषधीय धान की फसल देख गदगद हैं किसान
इस घटना से पुत्री के पति व उनके परिवार के सभी सदस्य सदमे में चला गया है. वहीं उन्होंने बताया कि पुत्री के अपहरण होने का आवेदन जब ताराबाड़ी थाना में देने पहुंची तो आजकल कहकर मेरा आवेदन नहीं लिया गया. जिस कारण थक-हार कर डीइओ व डीएम से गुहार लगाया गया है. शिक्षिका की मां ने डीएम से मांग किया है कि मेरी शिक्षिका पुत्री का सकुशल बरामदगी व मेरे व मेरे दामाद के परिवार को बर्बाद करने वाले नीच व शिक्षक के नाम पर कलंक आरोपित शिक्षक की सेवा समाप्त कर उनपर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की कृपा की जाये. जिससे भविष्य में कोई दूसरे माता-पिता को इस तरह से दर-दर भटकना ना पड़े.
Also Read: Gaya Bomb Blast : गया में बम विस्फोट से सरकारी स्कूल के दो बच्चे जख्मी, धमाके की आवाज से चार बच्चे बेहोश
आरोपी शिक्षक ने कहा की मेरे उपर बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है. शिक्षिका की मां लगातार मेरे पीछे हाथ धो कर पड़ी हुई है. क्या आपके ऊपर आरोप सही है या गलत पूछने पर कमलदाहा कन्या मध्य विद्यालय के प्रभारी एचएम गंगा प्रसाद मुखिया ने स्वीकार किया लड़की उनके पास है, जिसमें लड़की की सहमति है.