बिहार के अररिया जिले में बुधवार को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े खाद दुकान में बैठे खाद व्यवसायी को गोली मार दी. बाइक सवार अपराधियों ने दुकान में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया. गोली ल के बाद 36 वर्षीय घायल व्यवसायी संपत साह को आनन-फानन में इलाज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. व्यवसायी की गंभीर स्थिति को देख चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया. सदर अस्पताल अररिया से उन्हें पूर्णियां मैक्स अस्पताल भेजा गया जहां से सिल्लीगुड़ी के लिए रेफर कर दिया गया. यह घटना जिले के कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत डुमरिया के रजौला चौक वार्ड संख्या 05 में घटित हुई.
घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों के द्वारा रजौला चौक पर टायर जलाकर लगभग ढाई घंटे तक सड़क जाम कर आक्रोश प्रदर्शन किया गया. सूचना पर लगभग आधा दर्जन थाने के पुलिस पदाधिकारी सहित जोगबनी इंस्पेक्टर भगत लाल मंडल, अररिया इंस्पेक्टर विश्वजीत कुमार सिंह फारबिसगंज सर्कल इंस्पेक्टर बैद्यनाथ शर्मा मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया.
घटना को लेकर परिजनों द्वारा कहा गया कि एक बिना नंबर की ब्लैक एंड व्हाइट रंग की बाइक से सुंदरी मठ के तरफ से तीन अपराधी जिसके मुंह पर कपड़ा बंधा था दुकान के पास पहुंचे. इनमें से दो अपराधी उतर कर खाद दुकान में बैठे व्यवसाई के पास गए. आरोपी ने पहले व्यवसायी से कोई सामान मांगा सामान देने के लिए जैसे ही व्यवसायी मुड़ा की अपराधियों के द्वारा उन्हें कनपटी में गोली मार दी गई.
Also Read: बिहार में 9 IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, अब संभालेंगे इन विभागों की जिम्मेदारी, यहां देखें लिस्ट
अपराधी गोली मारते ही बाइक से चैता बटराहा के रास्ते मौके से भाग निकला. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की खोजबीन में लग गई है. लेकिन बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर व्यवसायों में खौफ व दहशत व्याप्त रहा. अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद लोगों में दहशत फैलाने आधा दर्जन से अधिक गोलियां चलायी और मौके से फरार हो गया.