19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया-पूर्णिया एनएच 57 पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार युवक-युवती को ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौत

घटना कि जानकारी देते हुए समाजसेवी राजा मिश्रा ने बताया कि वह पूर्णिया से अररिया अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में लहटोरा के समीप एनएच 57 पर एक युवक व युवती सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा था.

अररिया-पूर्णिया मार्ग एनएच 57 पर लाहटोरा के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार युवक व युवती गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल अवस्था में युवक व युवती घंटों सड़क पर पड़े रहे, जिन्हें देखने के लिए आसपास के गांव के लोगों की भीड़ जुट गयी. इसी दौरान एनएच 57 से गुजर रहे समाजसेवी राजा मिश्रा के द्वारा दोनों घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ रूपेश कुमारने प्राथमिक उपचार के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस ने कराया शव का पोस्टमार्टम

मृत युवक नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर वार्ड संख्या 19 निवासी मसर्रत के पुत्र शहजादा हजरत बताया जा रहा है, वहीं युवती अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के चंद्रदेई निवासी बैंककर्मी खुर्शीद आलम की पुत्री महापारो बतायी जा रही है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया.

Also Read: JIO True 5G : पटना में मकर संक्रांति से शुरू होगी जियो की ट्रू 5जी सर्विस, यूजर्स को मिलेंगे कई सारे बेनिफिट्स

चिकित्सकों ने अस्पताल में घोषित किया मृत

घटना कि जानकारी देते हुए समाजसेवी राजा मिश्रा ने बताया कि वह पूर्णिया से अररिया अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में लहटोरा के समीप एनएच 57 पर एक युवक व युवती सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा था. देखने के लिए आसपास के गांव के लोगों की भीड़ जुटी हुई थी व कोई गाड़ी नहीं रोक रहा था जो कि दोनों घायलों को सदर अस्पताल भेजा जा सके, तभी उन्होंने मानवता का परिचय देते दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से अपनी गाड़ी से सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

https://www.youtube.com/watch?v=D1cAUIfr96Y

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें