बिहार के अररिया जिले से अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. शहर से सटे प्रखंड की मटियारी पंचायत के वार्ड संख्या दो में अवस्थित शिक्षण संस्थान कन्या प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को मध्याह्न भोजन में छिपकली निकलने के बाद बच्चों के बीच अफरातफरी मच गयी. मध्याह्न भोजन खा चुके लगभग 100 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गये. विद्यालय के एचएम वसीम अकरम व स्थानीय लोगों व बच्चों के अभिभावकों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. बताया जाता है कि विद्यालय के अधिकतर बच्चे जब मध्याह्न भोजन खा चुके थे तो मध्याह्न भोजन में छिपकली मिलने के बाद बच्चों के बीच अफरातफरी मच गयी. विद्यलाय के सभी बच्चों को वाहनों व एंबुलेंस से उनके अभिभावक, स्थानीय समाजसेवी व विद्यालय के शिक्षकों ने अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती कराया गया.
अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि आधा दर्जन बच्चों ने कै व सिर में चक्कर आने की बात कही. उपचार कर रहे चिकित्सकों ने सभी बच्चों को खतरे से बाहर बताया है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी अशोक कुमार सिंह, फारबिसगंज एसडीएम सुरेंद्र कुमार अलबेला, एसडीपीओ रामपुकार सिंह, डीपीओ(एमडीएम) आनंद कुमार, थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु, विधायक विद्यासागर केशरी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. SP ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, विद्यालय प्रबंधक ने बताया कि एनजीओ के माध्यम से विद्यालय में एमडीएम दी जाती है. बच्चे एमडीएम खाने लगे.
Also Read: गया से सरकारी फाइल लेकर फरार दो दारोगा पर FIR, सिविल लाइंस थाने के 38 कांडों का प्रभार नहीं देने का मामला
खाना खाने के कुछ देर बाद बच्चों को उल्टी शुरू हो गयी. कई बच्चों के सिर घूमने लगा. कुछ बच्चों ने बताया कि एमडीएम में छिपकली है. इसके बाद सभी लोग घबरा गए. फिर स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फारबिसगंज एसडीएम सुरेंद्र कुमार अलबेला ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. स्कूल प्रबंधन की ओर से एमडीएम भोजन में छिपकली की अफवाह उड़ाने की भी शिकायत मिल रही है. विद्यालय प्रबंधक द्वारा षड्यंत्र तो नहीं रचा गया है या एनजीओ की लापरवाही तो नहीं है, इस पर जांच चल रही है. जांच में जो भी दोषी पाये जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.