12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: अररिया के कांवरिया की बासुकीनाथ में मौत, स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में गयी जान

बिहार के अररिया निवासी एक कांवरिया की मौत देवघर बासुकीनाथ मुख्य मार्ग पर एक सड़क हादसे में हो गयी. एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने अपाची बाइक में जोरदार टक्कर मारी जिससे कांवरिया की मौत हो गयी.

Bihar News: बासुकीनाथ तालझारी थाना अंतर्गत देवघर बासुकीनाथ मुख्य मार्ग पर बुढ़िकुरूवा गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो व अपाची बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी. जिससे बाइक सवार एक कांवरिया सुजीत कुमार राय 23 वर्ष पिता वीरेंद्र राय की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि बाइक सवार दूसरे कांवरिया शानू कुमार झा 24 वर्ष, पिता उदय प्रसाद झा गंभीर रूप से घायल हो गये.

अररिया के रहने वाले कांवरिया

मृतक व घायल कांवरिया दोनों बिहार के अररिया जिला अंतर्गत गुलवंती गांव, रानीगंज के रहनेवाले बताये गये हैं. दूसरी बाइक से जा रहे अन्य कांवरियों ने बताया कि चार बाइक से आठ कांवरिया सुल्तानगंज से जल उठाकर पहले देवघर में बाबा को जल चढ़ाये उसके बाद बासुकीनाथ में भोलेनाथ का जलार्पण किया. रात में ही सभी साथी देवघर आ गये थे, बुधवार को बासुकीनाथ में पूजा कर करीब चार बजे शाम सभी कांवरिया बाइक से देवघर जा रहे थे.

अचानक बदला प्रोग्राम

बतया कि रात्रि वश्रिाम देवघर में ही करना था, सुबह वापस घर जाना था. लेकिन ईश्वर को कुछ और मंजूर था. दुर्घटना की सूचना के बाद थाना प्रभारी राजीव प्रकाश पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.

Also Read: बिहार टेरर मामला: इंटरनेट मीडिया पर पुलिस की अलग विंग रख रही नजर, कई संदिग्ध फोन नंबर भी रडार पर!
दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो भागने में सफल

मृतक के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए ले गये जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे कांवरिया को उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी ले गया जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया. डॉक्टर ने ऐंबुलेंस से फुलोझानो मेडिकल कॉलेज दुमका भेजा जहां उसका इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर ने दूसरे कांवरिया की भी स्थिति चिंताजनक बताया है. दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो भागने में सफल रहा.

भागलपुर में भी कांवरिया की मौत

बता दें कि सड़क हादसे में कांवरिये की मौत का एक मामला बिहार के भागलपुर में भी हो चुकी है. नवगछिया में हाइवा की टक्कर से एक कांवरिया की मौत हाल में ही हो गयी थी. मृतक कांवरिया हर सोमवारी को जल लेकर जाते थे. बीते सोमवारी को एक हाइवा की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी थी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें