चलकुशा से अगवा बच्चे की हत्या, शव को डैम में फेंका

समाचार लिखे जाने तक बालक का कुछ पता नहीं चल सका था. डीएसपी ने बताया रांची की एनडीआरएफ की टीम किसी जगह व्यस्त है, इसलिए बेतिया (बिहार) से एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम को बुलाया जा रहा है. शनिवार तक शव बरामद किये जाने की उम्मीद है. चंदवारा (कोडरमा): हजारीबाग जिले के चलकुशा थाना क्षेत्र के […]

By Sameer Oraon | February 17, 2024 6:17 AM

समाचार लिखे जाने तक बालक का कुछ पता नहीं चल सका था. डीएसपी ने बताया रांची की एनडीआरएफ की टीम किसी जगह व्यस्त है, इसलिए बेतिया (बिहार) से एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम को बुलाया जा रहा है. शनिवार तक शव बरामद किये जाने की उम्मीद है.

चलकुशा से अगवा बच्चे की हत्या, शव को डैम में फेंका 2

चंदवारा (कोडरमा): हजारीबाग जिले के चलकुशा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक से अगवा दीपक साव (8 वर्ष, पिता दिनेश साव) की हत्या कर दी गयी है. अपहरण कांड को लेकर हिरासत में लिये गये बच्चे के चाचा अजय साव और उसके दोस्त दीपक पंडित ने अपने स्वीकारोक्ति बयान इसका खुलासा किया है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद उन्होंने बच्चे के शव को बोरे में भर उसमें पत्थर बांधा और जवाहर घाट के पास तिलैया डैम में फेंक दिया. आरोपियों के बयान पर चलकूशा, बरही और चंदवारा पुलिस शुक्रवार को तिलैया डैम में बच्चे की खोजबीन कर रही है. हालांकि, देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका था. इस बीच बच्चे के परिजन और ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गये थे. जवाहर घाट पुल पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है.

बच्चे की हत्या कर शव को डैम में फेंकने की सूचना पर दोपहर करीब 12:00 बजे बरही डीएसपी मो नौशाद, एसडीओ जोहन टुड्डु, बीडीओ क्रिस्टीना ऋचा इंदवार, सीओ रामनारायन खलको, बरही थाना प्रभारी चंद्रशेखर प्रसाद, चंदवारा थानाप्रभारी नीतीश कुमार, मनोज सोनी आदि पुलिस बल के साथ पहुंचे. बच्चे की खोज में नाविकों को लगाया गया है. लंबा बांस लगा कर नाविक बच्चे को खोज रहे हैं. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक बालक का कुछ पता नहीं चल सका था. डीएसपी ने बताया रांची की एनडीआरएफ की टीम किसी जगह व्यस्त है, इसलिए बेतिया (बिहार) से एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम को बुलाया जा रहा है. शनिवार तक शव बरामद किये जाने की उम्मीद है. गौरतलब है कि दीपक साव का अपहरण 14 फरवरी को हजारीबाग जिले के चलकुशा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक से हो गया था. बाद में आरोपियों ने परिजनों को फोन कर उनसे पांच लाख की फिरौती ‘फोन पे’ के माध्यम से मांगी थी. हालांकि, आरोपियों ने उसी रात बच्चे की हत्या कर दी.

वर्जन:

बच्चे का अपहरण के आरोप में बच्चे के चाचा अजय साव और उसके दोस्त दीपक पंडित को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. दोनों ने स्वीकार किया कि इस वारदात को दोनों ने मिलकर अंजाम दिया है. आरोपियों ने बताया कि बच्चे की गला दबा कर हत्या करने के बाद बुधवार रात 11:00 बजे उन्होंने शव को जवाहर घाट में जवाहर पुल के नीचे फेंक दिया है. शव को खोजने के लिए जवाहर पुल के नीचे तैराकों को लगाया गया है.मो नौशाद, डीएसपी, बरही

Next Article

Exit mobile version