सीएम चंपाई सोरेन बोले- कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारेंगे

नवनियुक्त मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि वे अपने बड़े भाई हेमंत सोरेन के अधूरे कार्य को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का नेतृत्व उनके बड़े भाई बसंत सोरेन ही करेंगे. रांची: झारखंड में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने तेज गति के साथ काम करने की बात कही. शपथ ग्रहण […]

By Sameer Oraon | February 17, 2024 5:31 AM
an image

नवनियुक्त मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि वे अपने बड़े भाई हेमंत सोरेन के अधूरे कार्य को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का नेतृत्व उनके बड़े भाई बसंत सोरेन ही करेंगे.

रांची: झारखंड में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने तेज गति के साथ काम करने की बात कही. शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन से मिलने और आशीर्वाद लेने उनके मोरहाबादी स्थित आवास पहुंचे थे. पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री सोरेन ने कहा : राज्य सरकार लगातार कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम कर रही है. हेमंत सोरेन के काम को तेजी से आगे बढ़ाना है, इसलिए मंत्रिमंडल का गठन किया गया है. कहीं भी कोई विवाद नहीं है. सीएम ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा : पांच साल के जनादेश को चार साल में ही साजिश के तहत बेदखल किया गया, लेकिन उनकी साजिश को नाकाम करते हुए फिर सरकार बनी. राज्य सरकार सामाजिक, शैक्षणिक स्तर पर लगातार काम कर रही है. राज्य में 125 यूनिट बिजली फ्री करने से 30 लाख उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा. इसी तरह 15 हजार किमी ग्रामीण सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. इसी तरह अबुआ आवास योजना व अन्य योजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है.

भाई हेमंत के कार्यों को आगे बढ़ायेंगे : बसंत

नवनियुक्त मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि वे अपने बड़े भाई हेमंत सोरेन के अधूरे कार्य को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का नेतृत्व उनके बड़े भाई बसंत सोरेन ही करेंगे. उनसे राय लेकर ही पार्टी आगे बढ़ेगी. 2024 के लोकसभा चुनाव से ही भाजपा को पता चलेगा कि झारखंड में उनकी क्या हैसियत है. भाजपा का सूपड़ा साफ हो जायेगा. श्री सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में बहुत अच्छा काम हुआ. इस सरकार की प्राथमिकता यही होगी कि हम हेमंत सोरेन द्वारा लायी गयी सारी योजनाओं को हम यथावत चलायें. चाहे अबुआ आवास योजना हो, किशोरी समृद्धि योजना हो या सर्वजन पेंशन योजना, सभी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है. श्री सोरेन ने कहा : मुझे बड़ी जिम्मेदारी मिली है, जिसे निभाने के लिए मैं पूरी ईमानदारी से प्रयास करूंगा. सरकार चलाना हो या संगठन देखना हो, दोनों काम बड़े भाई के दिशा-निर्देश के अनुरूप ही होंगे. मैं पूरी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करूंगा.दो दिन में पार्टी ने नहीं लिया निर्णय, तो बड़ा कदम उठाऊंगा : बैजनाथरांची. मंत्री पद से अंतिम समय में नाम कटने से नाराज लातेहार के झामुमो विधायक बैजनाथ राम ने पार्टी को निर्णय लेने के लिए दो दिनों का समय दिया है. शपथ ग्रहण समारोह के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा : राजभवन से नाम आने के बाद अंतिम समय में मुझे मंत्री पद की शपथ लेने से रोक दिया गया. यह अपमानजनक है. मैंने मुख्यमंत्री को बता दिया है. दो दिनों के अंदर अगर पार्टी ने उचित निर्णय नहीं लिया, तो बड़ा कदम उठाऊंगा. श्री राम ने कहा कि कैबिनेट में अनुसूचित जाति से एक भी मंत्री का नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. दो दिनों में पार्टी ने निर्णय नहीं लिया, तो अकेले भी चलने को तैयार हूं.

Exit mobile version