20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद पीएन सिंह का दावा, धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन फिर से चालू होगी

धनबाद : भूमिगत आग के कारण बंद धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन को डायवर्सन बना कर फिर से चालू किया जायेगा. जहां स्थिति भयावह है वहां पर बाइपास बनाया जायेगा. इस काम को जल्द ही धरातल पर उतारा जायेगा. यह जानकारी सांसद पीएन सिंह ने सोमवार को नयी दिल्ली में रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिलने के […]

धनबाद : भूमिगत आग के कारण बंद धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन को डायवर्सन बना कर फिर से चालू किया जायेगा. जहां स्थिति भयावह है वहां पर बाइपास बनाया जायेगा. इस काम को जल्द ही धरातल पर उतारा जायेगा. यह जानकारी सांसद पीएन सिंह ने सोमवार को नयी दिल्ली में रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिलने के बाद दी. वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ के साथ रेल मंत्री से मिले. धनबाद के विधायक राज सिन्हा, बाघमारा के विधायक ढुलू महतो, बोकारो के विधायक बिरंची नारायण, भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, महामंत्री संजय झा, राम प्रसाद महतो, नितिन भट्ट, महावीर पासवान, मनोज मालाकार भी साथ थे.

जन प्रतिनिधियों ने रेल मंत्री को बताया कि डीसी रेल लाइन बंद करने से जनता को भारी परेशानी हुई है. स्थिति वैसी नहीं है, जैसा नौकरशाह बता रहे हैं. एक-दो स्थानों पर आग है, जिसे बुझाया जा सकता है. इस पर रेल मंत्री ने रेलवे बोर्ड के तकनीकी सदस्य को बुला कर मामले की जानकारी ली. साथ ही बोर्ड के चेयरमैन से फोन पर बातचीत की. रेल मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि मंगलवार को ही बैठक कर स्थिति की समीक्षा करें. डायवर्सन का काम तत्काल सीमा क्षेत्र में काम करने वाली एजेंसी को सौंपने को कहा.

ट्रेनों को फिर से चालू करने की मांग
जनप्रतिनिधियों ने रेल मंत्री से बंद ट्रेनों को फिर से चालू करने की मांग की. इस पर रेल मंत्री ने मेंबर ट्रैफिक से बात की. कहा कि धनबाद-गोमो, गोमो-चंद्रपुरा रेल खंड पर लोड ज्यादा है. और कितनी ट्रेनें चलायी जा सकती है इस पर विचार होगा. मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि जल्द ही कुछ ट्रेनों को चालू किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें