महिला पुलिस ब्रिगेड ने चेन स्नैचर और शराबी को खदेड़ कर पकड़ा

एसएसपी मनु महाराज ने दोनों टीमों की महिला सिपाहियों को रिवार्ड देने की घोषणा की पटना : डाल्फिन मोबाइल में तैनात महिला सिपाहियों ने दिलेरी दिखायी है. ड्यूटी में तैनात महिला सिपाहियों ने उस चेन स्नैचर को दौड़ा कर पकड़ा, जिसे पटना पुलिस की विशेष टीम काफी दिन से तलाश रही थी. दो अलग-अलग स्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2017 8:19 AM
एसएसपी मनु महाराज ने दोनों टीमों की महिला सिपाहियों को रिवार्ड देने की घोषणा की
पटना : डाल्फिन मोबाइल में तैनात महिला सिपाहियों ने दिलेरी दिखायी है. ड्यूटी में तैनात महिला सिपाहियों ने उस चेन स्नैचर को दौड़ा कर पकड़ा, जिसे पटना पुलिस की विशेष टीम काफी दिन से तलाश रही थी. दो अलग-अलग स्थान पर महिला सिपाहियों की सफलता से पुलिस अधिकारियों की बांछें खिली हुई है.
एक मामला सचिवालय थाना क्षेत्र का है, तो दूसरा गांधी मैदान का. एसएसपी मनु महाराज ने दोनों ही टीम की महिला सिपाहियों के जज्बे को सराहा और इनके प्रोत्साहन के लिये रिवार्ड देने की भी घोषणा कर दी है. गौरतलब है कि ​कुछ दिनों पहले ही शहर की सड़कों पर घूमनेवाली डाल्फिन मोबाइल में एसएलआर जैसे लेटेस्ट हथियार से लैश महिला सिपाहियों की तैनाती की गयी थी. इस बदलाव का असर अब दिखेन लगा है.
पहली घटना : डाल्फिन मोबाइल नंबर एक की गाड़ी पर सिपाही अनिता वर्मा, सीता कुमारी और चांदमनी किसकु की तैनाती थी. पटना जू के एक नंबर गेट के पास शातिर चेन स्नैचर ने एक महिला के गले से चेन झपट लिया. वो राजवंशी नगर हनुमान मंदिर की ओर भागने लगा.
वारदात का पता चलते ही महिला सिपाहियों ने अपराधी को खदेड़ना शुरू कर दिया और उसे मंदिर के पास पहुंचने से पहले ही अपनी गिरफ्त में ले लिया. पकड़े गए चेन स्नैचर का नाम मोनू साव है, जो पटना सिटी के आलमगंज इलाके का रहने वाला है. इसके पास से लूटी गयी महिला की चेन भी बरामद कर ली गयी, फिर इसे सचिवालय थाने के हवाले कर दिया. पुलिस के अनुसार चेन स्नैचिंग के कई वारदातों में इसकी तलाश थी.
दूसरी घटना : रविवार की रात करीब 7 बज रहे थे. डाल्फिन मोबाइल नंबर 4 की गाड़ी एग्जिबिशन रोड में पेट्रोलिंग में थी. एग्जिबिशन रोड में पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत था. शराबी रोड पर हंगामा कर रहा था. उसी वक्त महिला सिपाहियों की टीम वहां पहुंची.
सिपाहियों में रूबी कुमारी, प्रिंसी कुमारी और रूची सिंह थीं. इन तीनों महिला सिपाहियों ने बेझिझक शराब के नशे में धुत शराबी को अपने कब्जे में लिया और उसे गांधी मैदान थाना की पुलिस के हवाले कर दिया.

Next Article

Exit mobile version