36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धमकी भरा फोन व दिल्लगी करना पड़ा महंगा

कोलकाता: बालीगंज इलाके में ऐसी घटना घटी जहां महज दिल्लगी के लिए किसी अज्ञात शख्स द्वारा किये गये धमकी भरे फोन के बाद सदमे से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त परमजीत सिंह (57) के रूप में हुई है. घटना की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने फोन करने वाले शख्स को गिरफ्तार […]

कोलकाता: बालीगंज इलाके में ऐसी घटना घटी जहां महज दिल्लगी के लिए किसी अज्ञात शख्स द्वारा किये गये धमकी भरे फोन के बाद सदमे से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त परमजीत सिंह (57) के रूप में हुई है. घटना की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने फोन करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी का नाम अरुण गिरि बताया गया है. वह दक्षिण 24 परगना जिला के गंगासागर का निवासी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने विगत 16 मार्च को परिवहन व्यवसाय से जुड़े परमजीत के पास अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन पर आरोपी ने कहा कि उसके बेटे अमरदीप का अपहरण कर लिया गया है. फिरौती के लिए करीब सात लाख रुपये की मांग की गयी. जब फोन आया था तब अमरदीप सिंगापुर में था. अंतरराष्ट्रीय रोमिंग नहीं होने की वजह से परमजीत अपने बेटे से बात नहीं कर पाया.

अचानक सीने में दर्द की शिकायत पर उसे निजी अस्पताल ले जाया जाने लगा लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार परमजीत की मौत हार्ट अटैक से हुई. अमरदीप की ओर से बालीगंज थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. मोबाइल टॉवर लोकेशन के जरिये पुलिस अरुण तक पहुंच पायी और विगत शुक्रवार की रात उसे गंगासागर इलाके से दबोच लिया गया. अदालत में पेश करने पर आरोपी को 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस घटना की तफ्तीश में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें