बनियापुर : श्रीपुर में सीएसपी के कर्मी से दो लाख 20 हजार रुपये लूट मामले में सहाजितपुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक बनियापुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव निवासी पिंटू राय बताया जाता है. लूट की घटना के बाद से ही पुलिस अपराधियों की धड़पकड़ के लिए सघन छापेमारी अभियान में जुटी थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सीडीआर के आधार पर युवक की गिरफ्तारी की गयी है. अनुसंधान में जुटी पुलिस युवक के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रख मामले के उद्भेदन के लिए पैनी नजर बनायी हुई थी.
पुलिस के अनुसार घटना के दिन युवक बाइक से इसुआपुर जाने तथा वहां से मरीचा बाजार होते हुए घर लौटने की बात स्वीकार की है. घटनास्थल भी इसी मार्ग में है, जिसको लेकर पुलिस को प्रथम दृष्टया घटना में युवक के शामिल होने की अंदेशा को बल मिला था. युवक के पास से एक बाइक भी बरामद की गयी है. इधर, सहाजितपुर थानाध्यक्ष रामविनय पासवान ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वहीं परिजनों ने गिरफ्तार युवक को निर्दोष बताते हुए पुलिस द्वारा जानबूझ कर फंसाये जाने का आरोप लगाया है.
मालूम हो कि शुक्रवार की सुबह मशरक थाना क्षेत्र के गोढ़ना बजार स्थित सीएसपी केंद्र पर जाने के दौरान संतोष पांडेय नामक सीएसपी कर्मी से पिस्टल के बल पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने दो लाख 20 हजार रुपये लूट लिये थे और फरार हो गये थे.