शराब बेचने से मना करने पर काटा था वृद्ध का गला
बक्सर : शराब बेचने से विरोध करना एक वृद्ध को महंगा पड़ गया. शराब के धंधेबाजों ने उसकी गला काट कर हत्या कर दी. मामला पिछले दिनों बक्सर के बगेन थाना क्षेत्र के बराढ़ी गांव का है. हत्या के इस मामले को पुलिस ने महज 36 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया है. रामायण मुसहर […]
बक्सर : शराब बेचने से विरोध करना एक वृद्ध को महंगा पड़ गया. शराब के धंधेबाजों ने उसकी गला काट कर हत्या कर दी. मामला पिछले दिनों बक्सर के बगेन थाना क्षेत्र के बराढ़ी गांव का है. हत्या के इस मामले को पुलिस ने महज 36 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया है. रामायण मुसहर हत्याकांड के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सोमवार को एसपी राकेश कुमार ने नगर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि बगेन थाना क्षेत्र के बराढ़ी गांव के रहनेवाले रामायण मुसहर की लाश नहर किनारे सड़क पर नौ अगस्त को मिली थी. शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसकी हत्या कर शव को नहर के किनारे फेंका गया है.
शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की, तो मामले एक-एक कर खुलते चले गये. हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपित जमहु मुसहर और बेटा जनार्दन मुसहर ने अपने गुनाह को कबूल करते हुए कहा कि गांव में शराब की बिक्री को लेकर रामायण मुशहर विरोध कर रहा था. इसी बीच आठ अगस्त को उसे साजिश के तहत अपने घर बुलाया और उसकी हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद शव को बाप-बेटे ने नहर के किनारे लावारिस हालत में फेंक कर फरार हो गये. थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद आरोपितों की गिरफ्तारी हुई. हत्या में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार भी बरामद हो गया है.