अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस और पब्लिक के बीच नोकझोंक
आरा : शहर में इन दिनों अतिक्रमण हटाने का सिलसिला जोर-शोर से चल रहा है. सोमवार को अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस और पब्लिक के बीच हल्की नोकझोंक हुई, जिसके बाद पुलिस ने उनकी पिटाई कर दी. इस घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. घटना शहर के शिवगंज मोड़ की है, जहां अतिक्रमण […]
आरा : शहर में इन दिनों अतिक्रमण हटाने का सिलसिला जोर-शोर से चल रहा है. सोमवार को अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस और पब्लिक के बीच हल्की नोकझोंक हुई, जिसके बाद पुलिस ने उनकी पिटाई कर दी. इस घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. घटना शहर के शिवगंज मोड़ की है, जहां अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस को पब्लिक का विरोध झेलना पड़ा. जानकारी के अनुसार पुलिस की पिटाई से घायल शिवगंज निवासी अमर कुमार सिंह, विवेकानंद तथा अभय कुमार सिंह बताये जाते हैं. तीनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. घटना के बाद तीनों लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस के वरीय पदाधिकारी से भी की है.
बताया जा रहा है कि सोमवार को शिवगंज मोड़ के समीप अतिक्रमण हटा रहे थे. इसी बीच तीनों के साथ हल्की नोकझोंक हो गयी, जिसके बाद पुलिस ने इन तीनों की पिटाई कर दी. घटना के बाद वहां पर अफरातफरी मच गयी. बाद में पुलिस के वरीय पदाधिकारी के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. घायलों ने बताया कि पुलिस उनके साथ अभद्र व्यवहार कर रही थी, जिसका उनलोगों ने विरोध किया तो ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों ने उनके साथ मारपीट की. इस घटना के बाद लोगों में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश है. मामले की जांच की जा रही है.