सफलता. रेल यात्रियों के स्मार्ट फोन पर है नजर
सहरसा-मानसी रेलखंड पर सैकड़ों स्मार्ट फोन पर झपटमारों ने किया हाथ साफ सिमरी : बीते एक महीने से पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर झपटमार गिरोह का आतंक छाया हुआ है. बीते एक महीने में ये झपटमार गिरोह रेल यात्रियों के सैकड़ों स्मार्ट फोन पर हाथ साफ कर चुका है. […]
सहरसा-मानसी रेलखंड पर सैकड़ों स्मार्ट फोन पर झपटमारों ने किया हाथ साफ
सिमरी : बीते एक महीने से पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर झपटमार गिरोह का आतंक छाया हुआ है. बीते एक महीने में ये झपटमार गिरोह रेल यात्रियों के सैकड़ों स्मार्ट फोन पर हाथ साफ कर चुका है. ये गिरोह रेलवे स्टेशन पर दिन में भीड़-भाड़ के समय और रात में सुनसान होने पर स्मार्ट फोन के जुगाड़ में लग जाता है और मौका देखते ही रेल यात्रियों के स्मार्ट फोन पर हाथ साफ कर लेता है. बीते दिनों बनमा निवासी कुमोद सिंह आनंद के दो स्मार्ट फोन, हटियागाछी निवासी विशाल सोलंकी के एक स्मार्ट फोन पर भी झपटमार गिरोह ने हाथ साफ कर लिया था. वहीं रेल पुलिस की सुस्ती की वजह से रेल यात्रियों का गुस्सा रेलवे के प्रति बढ़ता जा रहा है.
यात्रियों की सजगता के कारण पकड़ा गया झपटमार
सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर रविवार रात स्मार्ट फोन पर हाथ साफ करते झपटमार गिरोह का एक शातिर चोर रेल यात्रियों के हत्थे चढ़ गया. हुआ यूं कि रविवार रात अंधेरे का फायदा उठाते हुए चार-पांच यात्रियों के स्मार्ट फोन को लेकर भागने लगा. लेकिन यात्रियों की सजगता से एक झपटमार गिरोह का सदस्य पकड़ा गया. जिसने अपना नाम महबूब और घर सरबेला बताया. उसने बताया कि अपने चार अन्य साथियों के संग वह स्मार्टफोन चोरी करता था और मोबाइल दुकानदारों को सस्ते कीमत पर बेच देता था. वहीं चोर पकड़े जाने की सूचना पर बख्तियारपुर पुलिस ने चोर को अपने कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया कि पुलिस सजगता पूर्वक चोर की निशानदेही पर बड़ी कार्रवाई कर रही है और जल्दी ही पूरा झपटमार गिरोह पुलिस के कब्जे में होगा.