रंगपुरा में छापेमारी, गांजा बरामद
धमदाहा : प्रखंड अंतर्गत मीरगंज थाना के रंगपुरा में मीरगंज पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया. इससे वहां हड़कंप मच गया. इस सिलसिले में दो लोगों के विरुद्ध पुलिस के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने दोनों की तलाश तेज कर दी है. इस संबंध में मीरगंज के थानाध्यक्ष […]
धमदाहा : प्रखंड अंतर्गत मीरगंज थाना के रंगपुरा में मीरगंज पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया. इससे वहां हड़कंप मच गया. इस सिलसिले में दो लोगों के विरुद्ध पुलिस के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने दोनों की तलाश तेज कर दी है. इस संबंध में मीरगंज के थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार ने बताया कि रंगपुरा निवासी मो आफाक के घर से 25 से 30 किलो गांजा बरामद किया है. तस्कर अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. उसका एक और शागिर्द है.
उसका नाम भरभू ऋषि है. पुलिस यह पता लगा रही है कि आखिर ये लोग कहां से गांजा लाते थे? इनके तार कहां-कहां से जुड़े हुए हैं? उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने उन्हें गुप्त सूचना दी थी. उसी के आधार पर छापेमारी की गयी तो इस मामले का खुलासा हुआ.
गाजा तस्करों का सेफ जोन बना मीरगंज : मीरगंज थाना क्षेत्र गांजा तस्करों का सेफ जोन बन गया है. जानकरी के अनुसार मीरगंज थाना क्षेत्र के रंगपुरा निवासी मो चुन्नू 2013 में 2 किलो गांजा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार हुए थे. उसके बाद 2014 में एक ट्रक सहित चार लोगों को गांजा के साथ कजरा गांव से रंगे हाथ पकड़ा था. मई 2017 में एक बार फिर मीरगंज थाना क्षेत्र के मो चुन्नू और मो इम्तियाज को एसटीएफ के जवानों ने 8.75 क्विंटल गांजा के साथ डगरुआ में पकड़ा. रंगपुरा में फिर से रविवार की रात ट्रक से लाया गया गांजा पकड़ाया है. अब सवाल यह उठता है कि गांजा तस्करों की संलिप्तता पर मीरगंज थाना कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं करता?