जेल में बंद विचाराधीन बंदी की मौत

लखीसराय : सोमवार की अहले सुबह मंडल कारा लखीसराय में बंद विचाराधीन बंदी सह सेना के रिटायर्ड जवान की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी़ मंडल कारा में बंदी की हालत की दयनीय स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़ मंडल कारा के प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 4:56 AM

लखीसराय : सोमवार की अहले सुबह मंडल कारा लखीसराय में बंद विचाराधीन बंदी सह सेना के रिटायर्ड जवान की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी़ मंडल कारा में बंदी की हालत की दयनीय स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़ मंडल कारा के प्रभारी अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मृतक मो अब्दूल क्यूम विगत कुछ दिनों से बीमार चल रहा था़ रविवार को भी उसने जेल के अंदर अस्पताल से दवाइयां ली थी,

उसकी मौत उच्च रक्तचाप की वजह से हो गयी है़ इधर, अपने पिता की मौत की खबर सुनने के बाद मुंगेर के वरदह से पहुंचे मो बदरूल आलम परिवार के अन्य सदस्यों व ग्रामीणों के साथ सदर अस्पताल पहुंच अपने पिता की मौत को जेल प्रशासन की लापरवाही का नतीजा बताते हुए हंगामा किया, हालांकि बाद में उनके ही मित्रों के द्वारा समझाने के बाद लोग शांत हुए़ इधर, पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने बंदी की मौत के बाद स्वयं संज्ञान लेते हुए मेडिकल बोर्ड की निगरानी में पोस्टमार्टम कराये जाने की बात कही़

हालांकि उन्होंने बताया कि बंदी की मौत उच्च रक्तचाप की वजह से हुई है़ वहीं एसपी ने बताया कि जिलाधिकारी अमित कुमार ने मामले की जांच के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त करने का निर्देश दिया है. मेडिकल बोर्ड में चिकित्सक डॉ विपीन कुमार एवं डॉ विभूषण को रखा गया है जिनकी निगरानी में देर शाम शव का पोस्टमार्टम कराया गया़

15 अगस्त को शराब के साथ गिरफ्तार हुआ था क्यूम
मुंगेर के वरदह निवासी सह सेना से रिटायर्ड जवान मो क्यूम विगत 15 अगस्त को जमालपुर रेल थाना द्वारा शराब के साथ गिरफ्तार कांड संख्या 65/17 के प्राथमिकी अभियुक्त बनाकर न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेजा गया था़ अस्पताल प्रशासन के अनुसार मृतक हाई ब्लड प्रेशर का मरीज था़
पुत्र ने लगाया जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
मो क्यूम के पुत्र मो बदरूल आलम ने अपने पिता के इलाज में जेल प्रशासन की लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कवैया थाना में आवेदन दिया है. कवैया थाना में दिये आवेदन में मो आलम ने कहा कि वह विगत 08 सितंबर को लखीसराय मंडल कारा में अपने पिता से मिला था़ उस वक्त उनके पिता ने बताया था कि इलाज कराने के लिए जेल प्रशासन से अनेकों बार बोलने पर भी कोई इलाज की व्यवस्था नहीं की गयी है़
सोमवार को उन्हें अपने पिता की मौत की सूचनी मिली और जब वे लोग मंडल कारा पहुंचे तो पता चला कि उनके पिता की मौत जेल प्रशासन की लापरवाही एवं उचित इलाज व दवा उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण हो गयी है. उन्होंने इस संबंध में जेल प्रशासन एवं वहां ड्यूटि पर तैनात कर्मी पर कर्त्तव्यहीनता के आरोप में उचित कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version