जेल में बंद विचाराधीन बंदी की मौत
लखीसराय : सोमवार की अहले सुबह मंडल कारा लखीसराय में बंद विचाराधीन बंदी सह सेना के रिटायर्ड जवान की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी़ मंडल कारा में बंदी की हालत की दयनीय स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़ मंडल कारा के प्रभारी […]
लखीसराय : सोमवार की अहले सुबह मंडल कारा लखीसराय में बंद विचाराधीन बंदी सह सेना के रिटायर्ड जवान की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी़ मंडल कारा में बंदी की हालत की दयनीय स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़ मंडल कारा के प्रभारी अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मृतक मो अब्दूल क्यूम विगत कुछ दिनों से बीमार चल रहा था़ रविवार को भी उसने जेल के अंदर अस्पताल से दवाइयां ली थी,
उसकी मौत उच्च रक्तचाप की वजह से हो गयी है़ इधर, अपने पिता की मौत की खबर सुनने के बाद मुंगेर के वरदह से पहुंचे मो बदरूल आलम परिवार के अन्य सदस्यों व ग्रामीणों के साथ सदर अस्पताल पहुंच अपने पिता की मौत को जेल प्रशासन की लापरवाही का नतीजा बताते हुए हंगामा किया, हालांकि बाद में उनके ही मित्रों के द्वारा समझाने के बाद लोग शांत हुए़ इधर, पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने बंदी की मौत के बाद स्वयं संज्ञान लेते हुए मेडिकल बोर्ड की निगरानी में पोस्टमार्टम कराये जाने की बात कही़
हालांकि उन्होंने बताया कि बंदी की मौत उच्च रक्तचाप की वजह से हुई है़ वहीं एसपी ने बताया कि जिलाधिकारी अमित कुमार ने मामले की जांच के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त करने का निर्देश दिया है. मेडिकल बोर्ड में चिकित्सक डॉ विपीन कुमार एवं डॉ विभूषण को रखा गया है जिनकी निगरानी में देर शाम शव का पोस्टमार्टम कराया गया़