शॉट सर्किट से आग, दमकलकर्मी सहित चार झुलसे
रामगढ़ चौक : हलसी थाना क्षेत्र सह रामगढ़ चौक प्रखंड के तेतरहट बाजार में रविवार की देर रात कृष्णनंदन साव के दुकान सह मकान में शॉट सर्किट से लगी आग ने विकराल रूप लेते हुए दुकान सहित मकान में रखे लाखों रुपये के समानों को जलाकर राख कर दिया़ रविवार की देर रात 11 बजे […]
रामगढ़ चौक : हलसी थाना क्षेत्र सह रामगढ़ चौक प्रखंड के तेतरहट बाजार में रविवार की देर रात कृष्णनंदन साव के दुकान सह मकान में शॉट सर्किट से लगी आग ने विकराल रूप लेते हुए दुकान सहित मकान में रखे लाखों रुपये के समानों को जलाकर राख कर दिया़ रविवार की देर रात 11 बजे शॉट सर्किट से आग लगने के बाद उसे निकलते धुआं को देख वहां गुजर रहे हलसी थाना की गश्ती जीप के ड्राइवर मुन्ना कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले हल्ला मचाते हुए घर वालों को जगाया तथा
अग्निशमन दस्ते को इसकी सूचना दी़ दुकान के रास्ते मकान से निकलने से निकलने के रास्ते में अत्यधिक धुआं होने की वजह से ऊपरी तल्ले से घर के सभी सदस्यों को बगल के मकान के रास्ते बाहर निकाला गया जिससे घर के किसी सदस्यों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा़ वहीं आग बुझाने के प्रयास में हलसी थाना के ड्राइवर मुन्ना कुमार, बगलगीर बनारसी साव का पुत्र पंकज साव, गृहस्वामी कृष्णनंदन साव का पुत्र महेश साव एवं अग्निमशन दस्ते का एक जवान दीपक कुमार घायल हो गया़
जिन्हें सदर अस्पताल में इलाज कराया गया़ आग लगने के बाद घर के नीचले तल्ले में रखा चार गैस सिलिंडर भी ब्लास्ट कर गया जिससे घर की छतों में दरारें पड़ गयीं तथा आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया़ जिस वजह से घर के नीचले तल्ले में रखा दुकान, गोदाम व घर का सारा सामान जलकर राख हो गया़ गृहस्वामी महेश साव ने बताया कि आग लगने से हुए नुकसान का अभी अंदाज लगाना मुश्किल है फिर भी सिर्फ सामान की बात कही जाय तो वह 15 लाख रुपये से अधिक ही होगा़ उन्होंने बताया कि उनके भाई उमेश साव किराने की दुकान चलाते हैं और नीचले हिस्से में आगे दुकान व पीछे हिस्से में गोदाम है तथा बीच में परिवार के सदस्य रहते हैं. उन्होंने बताया कि वे सभी भाई एक ही मकान रहते हैं. नीचले तल्ले में चार गैस सिलिंडर था आग लगने के बाद चारों सिलिंडर ब्लास्ट कर गया़