फसल अनुदान के लिए आवेदकों की लगी भीड़

बेलदौर : प्रखंड क्षेत्र में भीषण बाढ़ से फसल नुकसान होने के बाद अनुदान के लिए आवेदकों की भीड़ लगी रहती है. आवेदन जमा करने की तिथि समाप्ति की खबरें फैलते ही किसानों में आवेदन जमा करने को लेकर दिन भर ऊहापोह की स्थिति बनी रही तो वही संबंधित पंचायत के मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 4:58 AM

बेलदौर : प्रखंड क्षेत्र में भीषण बाढ़ से फसल नुकसान होने के बाद अनुदान के लिए आवेदकों की भीड़ लगी रहती है. आवेदन जमा करने की तिथि समाप्ति की खबरें फैलते ही किसानों में आवेदन जमा करने को लेकर दिन भर ऊहापोह की स्थिति बनी रही तो वही संबंधित पंचायत के मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि पदाधिकारियों से इसकी तिथि बढ़ाने की मांग करते रहे.

इस संबंध में बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि बीते प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में सभी आवश्यक जानकारी देते हुए 10 अगस्त तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित कर दी गयी थी. बावजूद किसान एवं जनप्रतिनिधियों ने इसमें अभिरुचि नहीं ली, आवेदन जमा होने के बाद आवश्यक जांच पड़ताल की प्रक्रिया भी पूरी करनी होती है. किसानों की सुविधा के लिए अद्यतन रसीद की अनिवार्यता भी हटा ली गयी थी. बावजूद इसकी जानकारी नहीं होने के कारण किसान राजस्व कर्मी के पीछे भाग दौड़ करते रहे.

हालांकि वंचित किसानों के आवेदन लेने की कह उन्होंने स्पष्ट नहीं किया कि निर्धारित तिथि के बाद लिये गये आवेदन स्वीकृत किये जाएंगे या नहीं. इससे पीड़ित किसानों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. वहीं पीड़ित किसानों ने बताया कि ज्यादातर किसान एवं मजदूर मौसमी रोजगार की तलाश में इस समय परदेश चले जाते हैं. इसके अलावे आवेदन भरने में सभी आवश्यक कागजात को देने होते है ऐसे में अगर तिथि नहीं बढ़ायी गयी तो दर्जनों किसान फसल अनुदान से वंचित रह जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version