डूबने से युवती की मौत, गांव में मातमी सन्नाटा
परबत्ता : गंगा की उपधारा में डूबने से एक युवती की मौत हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से युवती का शव पानी से निकाला गया. मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर कवेला गांव निवासी पप्पू कुमार की 18 वर्षीय पुत्री सुष्मिता कुमारी गंगा की उपधारा में स्नान कर रही थी. अचानक उसका पैर फिसल […]
परबत्ता : गंगा की उपधारा में डूबने से एक युवती की मौत हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से युवती का शव पानी से निकाला गया. मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर कवेला गांव निवासी पप्पू कुमार की 18 वर्षीय पुत्री सुष्मिता कुमारी गंगा की उपधारा में स्नान कर रही थी. अचानक उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में चली गयी. जिसके कारण उसकी मौत पानी में डूबने से हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से शव को गंगा की उप धारा से निकाला गया.
कवेला पंचायत के मुखिया बाल कृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा ने घटना की जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी, बीडीओ एवं परबत्ता थाना को दिया. परबत्ता पुलिस ने शव को पोस्टमॅार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
इन्टर में पढ़ती थी छात्रा : ग्रामीणों ने आपदा प्रबंधन विभाग से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. मुखिया ने बताया कि मृतक युवती श्रीकृष्ण इन्टर स्तरीय उच्च विद्यालय नयागांव की छात्रा थीं. और इन्टर कक्षा में पढ़ती थी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. विद्यालय सहित आसपास के गांवों में शोक की लहर दौड़ गयी. कवेला गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. मृतक की मां का हाल रो रो कर बुरा हो गया.