दुष्कर्म पीड़ित बहनों से मिले विधायक, बोले अपराधी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे
छतरपुर ( पलामू): विधायक राधाकृष्ण किशोर ने छतरपुर में आदिवासी बहनों के साथ दुष्कर्म की घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह निंदनीय है. जिन लोगों ने भी इस घटना को अंजाम दिया है उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. वैसे लोग समाज के लिए कलंक है. आज बेटियों को […]
छतरपुर ( पलामू): विधायक राधाकृष्ण किशोर ने छतरपुर में आदिवासी बहनों के साथ दुष्कर्म की घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह निंदनीय है. जिन लोगों ने भी इस घटना को अंजाम दिया है उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. वैसे लोग समाज के लिए कलंक है.
आज बेटियों को आगे बढ़ाने के दिशा में काम किया जा रहा है. लेकिन कुछ अशरारती तत्व इसमें खलल डालने का काम कर रहे हैं. विधायक दुष्कर्म पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने दोनों आदिवासी बहनों से मिलकर उन्हें हिम्मत बंधाया. कहा कि वे लोग कमजोर नहीं हैं. उनके साथ सरकार है, पुलिस प्रशासन है, इसलिए किसी भी डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने डीएसपी शंभु कुमार सिंह व थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द करें. किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए.
विधायक ने पीड़िताओं के परिजनों से भी मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद करने की बात कही. विधायक ने बाद में पत्रकारों को बताया कि उन्होंने इस घटना की जानकारी राज्य के कल्याण मंत्री लुईस मरांडी को दी है. जो भी सरकारी प्रावधान के तहत लाभ मिल सकेगा उसे दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि दुबारा इस तरह की घटना न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन को मुस्तैद कर दिया गया है. मौके पर हरेंद्र सिंह ,अनिल सिंह ,अशोक सोनी ,सुधीर सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे .