VIRAL PHOTO : फतवे से बेफिक्र जाकिया जाफरी ने मनायी उम्मीदों की दिवाली…!
नयी दिल्लीः दिवाली के दिन वाराणसी में रामलला की आरती करने को लेकर विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुम उलूम देवबंद ने इसमें शामिल मुस्लिम महिलाआें को इस्लाम से खारिज होने का फतवा जारी कर दिया है. वहीं, गुजरात दंगे में पीड़ित पूर्व कांग्रेसी नेता एहसान जाफरी की पत्नी जाकिया जाफरी ने किसी फतवे की फिक्र […]
नयी दिल्लीः दिवाली के दिन वाराणसी में रामलला की आरती करने को लेकर विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुम उलूम देवबंद ने इसमें शामिल मुस्लिम महिलाआें को इस्लाम से खारिज होने का फतवा जारी कर दिया है. वहीं, गुजरात दंगे में पीड़ित पूर्व कांग्रेसी नेता एहसान जाफरी की पत्नी जाकिया जाफरी ने किसी फतवे की फिक्र किये बगैर धूमधाम से दिवाली के मौके पर दीपों को प्रज्ज्वलित किया. उनके द्वारा धूमधाम से मनायी गयी दिवाली की तस्वीर सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ेंः दिवाली पर मुस्लिम महिलाओं ने की राम की आरती, दारूल उलूम ने कहा, वो मुस्लिम नहीं रहीं
सोशल मीडिया के अहम मंच फेसबुक पर जाकिया जाफरी द्वारा मनायी गयी दिवाली की तस्वीरों को पेशे से पत्रकार अमिताभ श्रीवास्तव ने पोस्ट किया है. उन्होंने जाकिया जाफरी की दीया जलाते हुए दो तस्वीरों को पोस्ट किया है.
अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि दिवाली पर सोशल मीडिया में बिखरी हजारों तस्वीरों में इससे ज्यादा प्रेरक तस्वीर कम से कम मेरी निगाह से तो नहीं गुजरी.
उन्होंने आगे लिखा है कि सांप्रदायिक हिंसा आैर नफरत की आग ने जिनकी दुनिया जलाकर राख दी, वो जाकिया जाफरी मोहब्बतों आैर उम्मीदों के चिराग रोशन करती दिखीं. छोटी ही सही, एेसी कोशिशें जारी रहें बस.