9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक गोलीबारी में बीएसएफ जवान शहीद, जवाबी कार्रवाई में पाक की तीन चौकियां क्षतिग्रस्त

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गुरुवारको एक गश्ती दल पर पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया, जबकि बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की तीन चौकियां क्षतिग्रस्त हो गयीं और दो रेंजर्स घायल हो गये. दूसरी ओर पुलवामा में आतंकियों के […]

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गुरुवारको एक गश्ती दल पर पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया, जबकि बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की तीन चौकियां क्षतिग्रस्त हो गयीं और दो रेंजर्स घायल हो गये. दूसरी ओर पुलवामा में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलोंनेजहां एक आतंकवादी को मार गिराया,वहीं मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया. सुरक्षा बलों ने मारे गये आतंकवादी के शरीर को बरामद कर लिया है.

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, सुबह करीब साढ़े नौ बजे पाकिस्तानी रेंजर्स ने अचानक सांबा जिले में बीएसएफ के गश्ती दल पर गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि बिना किसी उकसावे के लिए की गयी इस गोलीबारी में बीएसएफ का कांस्टेबल तपन मंडल घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गयी.

उन्होंने कहा, बीएसएफ ने सांबा सेक्टर में रेंजर्स के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की और 2-3 पाक चौकियों को भारी नुकसान पहुंचाया. इसमें दो पाक रेंजर्स घायल हुए हैं. अधिकारी ने कहा कि पाक रेंजर्स ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. उन्होंने कहा, जवाबी कार्रवाई दोपहर दो बजे तक चली. पाकिस्तानी सेना ने 31 अक्तूबर को पुंछ जिले के करमारा में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया था, जबकि 26 अक्तूबर को उन्होंने केरनी सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें