धनबाद: ‘हमने ठाना है, मलेरिया को भगाना है.., ’ ‘मच्छरदानी का करें प्रयोग, मलेरिया से रहें दूर..,’ ‘पानी जमेगा जहां-जहां, मच्छर पनपेगा वहां-वहां..’आदि नारे के साथ विश्व मलेरिया दिवस पर जिला मलेरिया नियंत्रण समिति की ओर से जागरूकता रैली निकाली गयी.
इसके पूर्व जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ जीसी वर्मा ने सदर पीएचसी से हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. डॉ वर्मा ने बताया कि संक्रमित मादा एनोफिलिज मच्छर के काटने से मलेरिया होता है. बुखार होने पर जांच की सुविधा तमाम स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है. लोग अपने घर के आसपास जल जमाव नहीं होने दें. साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. रैली एसएसएलएनटी कॉलेज होते हुए रणधीर वर्मा चौक पर पहुंची.
यहां सभा कर लोगों को जागरूक किया गया. मौके पर सदर चिकित्सा प्रभारी डॉ आलोक विश्वकर्मा, काउंसेलर रमेश सहित सहिया व एएनएम मौजूद थीं. इधर, मलेरिया के प्रति जागरूकता को लेकर गोविंदपुर के सेठ सुखी राम बालिका मध्य विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में बच्चों ने भाग लिया.