10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : पश्चिम चंपारण से विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री

पश्चिम चंपारण से विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार से फिर जिलों की यात्रा पर निकल रहे हैं. वर्ष 2009 में उन्होंने विकास यात्रा के माध्यम से जिलों का भ्रमण किया था. सात साल बाद वह इस बार विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा पर निकल रहे हैं. मंगलवार को […]

पश्चिम चंपारण से विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार से फिर जिलों की यात्रा पर निकल रहे हैं. वर्ष 2009 में उन्होंने विकास यात्रा के माध्यम से जिलों का भ्रमण किया था. सात साल बाद वह इस बार विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा पर निकल रहे हैं.
मंगलवार को वह पटना से हेलीकॉप्टर से 11 बजे पश्चिम चंपारण जिले के बगहा प्रखंड के पतिलार गांव के लिए प्रस्थान करेंगे. वहां पर करीब 11 बजे पहुंचने के बाद गांव का भ्रमण और उसके बाद आम सभा करेंगे. मंगलवार को ही वह उसी जिले के लौरिया प्रखंड के कटैया गांव में भ्रमण कर विकास कार्यों को नजदीक से देखेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर मुख्यालय स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
इसको लेकर सभी विभागों के प्रधान सचिवों, जिलों के प्रभारी सचिवों, सभी प्रमंडलीय आयुक्तों, आईजी, डीआईजी और सभी जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया जा चुका है. जिलों को बताया जा चुका है कि मुख्यमंत्री अपनी विकास कार्यों की यात्रा के दौरान वह गांवों का भ्रमण करेंगे, सरकारी योजनाओं का स्थल निरीक्षण करेंगे, आम सभा और जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की जायेगी. आम सभा के दौरान शराबबंदी अभियान, दहेज उन्मूलन और बाल विवाह मुक्ति अभियान जैसे सामाजिक सरोकार की बातों को रखा जायेगा.
जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा, सात निश्चय से संबंधित योजनाओं की प्रगति, शराबबंदी, बाल विवाह मुक्त एवं दहेज मुक्त उन्मूलन कार्यक्रम, बिहार लोक शिकायत निवारण कानून के क्रियान्वयन, बिहार लोक सेवा अधिकार कानून के क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में की गयी घोषणाओं की समीक्षा और अन्य विकास एवं कल्याण कार्यों की समीक्षा होगी. जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव और डीजीपी भी उपस्थित रहेंगे.
पहले चरण में आठ जिलों की यात्रा
– 12 दिसंबर-पश्चिम चंपारण जिले के पतिलार (बगहा प्रखंड) व कटैया (लौरिया प्रखंड)
– 13 दिसंबर-पूर्वी चंपारण जिले के परशुरामपुर (तुरकोलिया प्रखंड) व बलुआकोठी (चकिया प्रखंड), मोतिहारी जिला मुख्यालय में दोनों जिलों की समीक्षा बैठक
– 14 दिसंबर-सीतामढ़ी जिले के बखरी (परसौनी प्रखंड), शिवहर जिले के सुरगाही (तरियानी प्रखंड). जिला स्तरीय समीक्षा बैठक- मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय में (सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर,वैशाली).
– 15 दिसंबर-मुजफ्फरपुर जिले के जारंग (गायघाट प्रखंड),
मधुबनी जिले का धकजरी (बेनीपट्टी प्रखंड). जिला स्तरीय समीक्षा
बैठक- जिला मुख्यालय दरभंगा (मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर)
नीतीश की अब तक की यात्राएं
यात्रा कब से शुरू सरकार या पार्टी
न्याय यात्रा 12 जुलाई, 2005 पार्टी
विकास यात्रा 09 जनवरी, 2009 सरकार
धन्यवाद यात्रा 17 जून, 2009 पार्टी
प्रवास यात्रा 25 दिसंबर, 2009 सरकार
विश्वास यात्रा 28 अप्रैल, 2010 सरकार
सेवा यात्रा 09 नवंबर, 2011 सरकार
अधिकार यात्रा 19 सितंबर, 2012 पार्टी
संकल्प यात्रा 05 मार्च, 2014 पार्टी
संपर्क यात्रा 13 नवंबर, 2014 पार्टी
निश्चय यात्रा 09 नवंबर, 2016 सरकार
– 16 दिसंबर- दरभंगा जिले के कमलपुर (बिरौल प्रखंड) और समस्तीपुर जिले के झकरा (सरायरंजन प्रखंड)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें